भारतीयों का कमाल ! बनाया AI योगा मैट, जो ट्रेनर की तरह कराएगा योगासन…

0

देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर योग को बड़े स्तर पर पहचान मिल रही है. ऐसे में योग के जन्मदाता देश भारत में योग को लेकर नया इनोवेशन किया गया है जो देश दुनिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, आईआईटी मंडी से जुड़े एक स्टार्टअप ने AI से लैस योगा मैट तैयार किया है. योगीफाई नामक मैट कई केंद्रीय मंत्रियों को दिया गया है. इनमें योगासन प्रशिक्षण, सामूहिक योगा क्लासेस, प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया और दुनिया भर में कहीं भी, कभी भी व्यक्तिगत कोचिंग की सुविधाएं शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते है, इससे जुड़ी पूरी डिटेल ….

योगा मैट से होगा ये फायदा

YogiFi एक योगा मैट है जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मंडी के स्टार्टअप Wellnesys Technologies Private Ltd. नामक एक नवोदित उद्यम ने बनाया है. BIZZBuss की रिपोर्ट में बताया कि, मैट अड्वान्स को व्यक्तिगत योगा कोचिंग का अनुभव मिलता है, जो AI और CV से मिलता है. हाल ही में, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रेलवे, आयुष और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव और वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने विज्ञान और तकनीक मंत्रालय से YogiFi मैट देखा है. यह प्रस्ताव घर पर योगा करने की क्षमता में एक महत्वपूर्ण सुधार का संकेत करता है, जिससे लोग कहीं भी योगा कर सकते हैं और रियल-टाइम राय और कोचिंग ले सकते हैं.

मैट को लेकर मंत्रालय ने दिया ये फीडबैक

एआई योगा मैट को लेकर मंत्रालय ने कहा है कि, ”यह मैट पूरी तरह से स्वदेशी एआई मैट है. इस मैट के कई सारे लाभ है. इनमें योगासन ट्रेनिंग, इंटरैक्टिव योगा क्लासेस, रियल-टाइम फीडबैक और दुनिया भर में कहीं भी, कभी भी पर्सनलाइज कोचिंग की सुविधा शामिल हैं. योगीफाई स्मार्ट मैट घर पर अन्य स्मार्ट डिवाइस के साथ सहजता से काम करता है, ताकि योग करने के लिए सही माहौल तैयार किया जा सके.”

Also Read: अब सिर्फ 15 मिनट में पाएं फ्लिपकार्ट की डिलीवरी, जाने कैसे ?

कैसे काम करती है एआई योगा मैट ?

YogiFi मैट में एक नवीनतम सेंसर लेयर मिलता है, जो यूजर के योगासनों को ठीक से ट्रैक करता है और तुरंत अलाइनमेंट और फॉर्म को ठीक करने की सलाह देता है. यह नई तकनीक योगा को और भी प्रभावी और सुरक्षित बनाती है, जिससे यूजर्स को हर आसन सही तरीके से करना और अधिक लाभ मिलते हैं.

YogiFi जो “मेक इन इंडिया” पहल के अनुरूप है. यह IIT Mandi में Technology Innovation Hub (TIH) द्वारा विकसित किया गया है और NM-ICPS प्रोग्राम के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा फंडेड है. इस मैट का लक्ष्य इंटरैक्टिव क्लासेज और व्यक्तिगत कोचिंग प्रदान करके विश्व भर में कहीं से भी योगासन अभ्यास में पहुंच और प्रेरणा को बढ़ाना है. YogiFi Smart Mat को दूसरे स्मार्ट होम डिवाइसेज के साथ आसानी से इंटीग्रेट किया जा सकता है, जिससे लाइटिंग, साउन्ड और तापमान को बदलकर योगा प्रैक्टिस के वातावरण को बेहतर बनाया जा सके.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More