कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए पुलिस की ओर से बदमाशों को प्रताड़ित करने की खबरें लगातार सामने आती हैं, लेकिन विभाग के पुलिसकर्मी भी इस प्रताड़ना से अछूते नहीं है। फिर चाहे वह किसी राजनेता का हो या फिर विभाग के ही किसी आला अफसर का।
सिपाही का थानेदार पर गंभीर आरोप
ऐसा ही एक मामला यूपी के लखीमपुर जिले का सामने आया है, जहां पसगवां थाने में तैनात एक सिपाही ने थानेदार पर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाली है।
यूपी पुलिस के सिपाही का छलका दर्द, बोला- कोई हमारा ही न हुआ तो मैं किसका हो पाऊंगा …आज हूं कल नहीं रहूंगा@kheripolice @Uppolice #UPPolice pic.twitter.com/HPHJro2ETz
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 9, 2020
साथ ही सिपाही ने यह भी लिखा है कि उसके घरवाले भी साथ नहीं दे रहे हैं। इन दिनों सिपाही छुट्टी पर है। इस पूरे मामले में एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। सीओ मोहम्मदी को मामले की जांच सौंपी गई है।
सिपाही ने फेसबुक पर किया पोस्ट
फेसबुक पोस्ट में सिपाही ने लिखा कि “कोतवाल (आदर्श सिंह) द्वारा,ps. पसगंवा लखीमपुर खीरी द्वारा मुझे लगातार प्रताड़ित किया गया है। लगातर 1 माह से परेशान कर रहे हैं…
जिससे मुझे काफी टेंशन है, मुझे लगता है कि मेरे मरने सें ही इन महोदय को संतुष्टि मिलेगी।”
बाराबंकी जिले का निवासी है सिपाही
बता दें कि बाराबंकी जिले के निवासी पसगवां थाने में तैनात सिपाही विजय शंकर इन दिनों छुट्टी पर है। विजय ने सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें कोतवाल आदर्श सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
थानेदार पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
विजय ने लिखा कि कोतवाल उसे एक महीने से प्रताड़ित कर रहे हैं, जिससे वह परेशान हो चुका है। साथ ही सिपाही ने यह भी लिखा है कि उसके घरवाले भी उसका साथ नहीं दे रहे हैं। सिपाही किस बात को लेकर परेशान है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
बीते रविवार को सिपाही ने फेसबुक पर एक और पोस्ट की। इस पोस्ट में विजय ने लिखा कि “दिनांक 7/6/2020 1बजे ऑनलाइन आउंगा..आखिरी बार.. कल हो न हो पता नहीं. न घर साथ दे रहा है न विभाग. मै किसके लिए जी रहा हूं पता नहीं।” इसके अलावा सिपाही ने फेसबुक पर वीडियो भी पोस्ट किया था।
एसपी ने दिये मामले की जांच के आदेश
वहीं एसपी पूनम ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच सीओ मोहम्मदी प्रदीप यादव कर रहे हैं। अब तक की हुई जांच में सामने आया है कि सिपाही अपनी ड्यूटी बदलवाना चाह रहा है। इसी को लेकर वह परेशान है।
अधिकारियों के मुताबिक, सिपाही ने अपनी परेशानी को लेकर भी कोई बात नहीं की। अगर उसने अपनी समस्या किसी अधिकारी को बताई होती तो उसका समाधान किया जाता। अधिकारी उसके छुट्टी से लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
एसपी पूनम ने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में आया है। जांच सीओ मोहम्मदी को दी गई है। वह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
खीरी पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
वहीं इस मामले में खीरी पुलिस ने ट्वीट किया, जिसमें पुलिस ने लिखा, “उक्त प्रकरण के संबंध प्रभारी निरीक्षक पसगवां द्वारा अवगत कराया गया कि आरक्षी के ड्यूटी में परिवर्तन करने के कारण नाराज होकर यह पोस्ट किया जा रहा है। फिलहाल आरक्षी अवकाश पर है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच सीओ मोहम्मदी से कराई जा रही है।”
यह भी पढ़ें: UP सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के खजाने पर सेंधमारी करने वाली ‘अनामिका शुक्ला’ पर 5 और FIR