श्रीकाशी विश्वनाथ धाम: सुगम दर्शन समेत सभी आनलाइन बुकिंग बंद, आज से देवदीपावली उत्सव का आगाज

0

वाराणसी में देवदीपावली इस बार और खास होने जा रही है. इसको लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह है. वहीं भारी भीड के मद्देनजर देवदीपावली पर बाबा विश्वनाथ धाम में सभी तरह की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी गई है. सुगम दर्शन, चारों पहर की आरती, वर्चुअल और ऑफलाइन रुद्राभिषेक, सभी पूजा, कथा, संन्यासी भोजन, श्रृंगार आदि कोई कोई भी अनुष्ठान ऑनलाइन बुक नहीं होंगे. वहीं, देव दीपावली से एक दिन पहले और एक दिन बाद एक भी ऑनलाइन टिकट खाली नहीं है. दोनों दिन सुगम दर्शन के सभी 12-12 स्लॉट भर चुके हैं.

अगले तीन दिन तक धाम के सभी टिकट फुल

देव दीपावली पर दो लाख से अधिक लोगों के श्रीकाशी विश्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने का अनुमान है. मंदिर प्रशासन ने इसे देखते हुए देव दीपावली पर ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा को बंद कर दिया है. विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण के मुताबिक जो भी टिकट कैंसिल होंगे उनको ही ऑफलाइन बुक किया जाएगा. फिलहाल, अगले तीन दिन तक धाम के सारे टिकट फुल हैं. मंगला आरती, दोपहर की भोग आरती, सप्तऋषि और शृंगार आरती के टिकट खाली नहीं हैं.

देवदीपावली के दो दिन बाद मिलेंगे टिकट

देव दीपावली के दो दिन बाद 17 नवंबर को शाम के 5-6 बजे और 6-7 बजे वाली स्लॉट में टिकट खाली हैं. वहीं, 18 नवंबर को सुगम दर्शन के तीन स्लॉट बुक हो चुके हैं. देव दीपावली पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक और पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के लिए भी बुकिंग बंद है. देव दीपावली के एक दिन पहले और बाद के टिकट टिकट खाली हैं.

धाम में आज से उत्सव शुरू

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में देव दीपावली उत्सव का आज से आगाज हो जाएगा. आज शाम बम बम बोल रहा है काशी गाने वाले नीरज सिंह कॉरिडोर में शिव भक्तों के सामने प्रस्तुतियां देंगे. अगले दिन बाबा धाम को फूलों और झालरों से सजाया जाएगा. उस दिन पितरों की याद में 25 हजार दीप जलाए जाएंगे.

Also Read: ” आरोपी एक तो पूरे परिवार को सजा क्यों ?”- सुप्रीम कोर्ट

पहली बार लाइव प्रसारण, 15 को वेबसाइट की शुरूआत

गंगा के तट पर देव आराधना के मुख्य पर्व देव दीपावली पर 15 नवंबर को विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की अलौकिक छटा निहारने देश-विदेश से लोगों का समुद्र उमड़ेगा. दीपों से जगमग होते घाट पर अप्रतिम व अविस्मरणीय मां गंगा की आरती पहली बार लोग वेबसाइट पर भी देख सकेंगे और प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से इसके साक्षी बनेंगे. गंगा सेवा निधि की ओर से पहली बार देव दीपावली वेबसाइट पर दिखाई जाएगी और वेबसाइट का शुभारंभ 15 नवंबर को ही होगा.

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. बताया कि यह पहली बार होगा जब वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश में बैठे लोग देव दीपावली देख सकेंगे. वेबसाइट gangasevanidhi.in का शुभारंभ भी उसी दिन होगा. इस साल शौर्य रजत जयंती मनाई जा रही है. गंगा आरती के दौरान ‘एक संकल्प गंगा किनारे’ के तहत मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने, पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए एक साथ लाखों लोगों को संकल्प दिलाया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More