अब हाईवे प्रोजेक्ट्स में चाइनीज कंपनी बैन | Hindi News Podcast

0

देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ journalistcafe.com पर।

स्टोरी 1- अब हाईवे प्रोजेक्ट्स में चाइनीज कंपनी बैन

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनातनी के बीच जहां एक तरफ भारत सरकार की तरफ से 50 चीनी मोबाइल ऐप को बैन कर बड़ा झटका दिया गया है तो वहीं सरकार ने बीजिंग के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि देश के अंदर हाईवे प्रोजेक्ट्स में चीन की कंपनियों को बैन किया जाएगा और वे हाईवे प्रोजेक्ट्स में साझीदार भी नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि चीन कंपनियों पर बैन को लेकर जल्द नीति लाएंगे। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि एमएसएमई में भी चीनी कंपनियों को प्राथमिकता नहीं देंगे। गडरी ने कहा कि सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि चीनी निवेशक कई अन्य सेक्टर्स जैसे- लघु, छोटे और मध्य उद्यमों में प्रवेश न कर पाएं। भारत चीन के बीच लद्दाख में हुए विवाद में पिछले महीने 20 भारतीय सेना के शहीद होने के बाद केन्द्रीय मंत्री का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है।

स्टोरी 2- ओली को मिली इमरान खान का साथ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। ओली फिलहाल अपनी पार्टी में विद्रोह के लिए भारत को दोषी ठहराने के बाद सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर खुद को अलग-थलग पा रहे हैं। नेपाल के पीएम ओली ने रविवार को अपने विरोधियों को सत्ता से बाहर करने की कोशिश करना का आरोप लगाया था।
इसके साथ-साथ ओली ने यह भी कहा कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को नेपाल के हिस्से के रूप में चित्रित करने वाले देश के नए नक्शे को प्रकाशित करने को लेकर भारत उनको सत्ता से बेदखल करना चाहता है। दूसरी ओर ओली की पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि ओली ने जो आरोप लगाए हैं उसको साबित करें, अगर नहीं कर पाते हैं तो वे इस्तीफा दे दें।

स्टोरी 3- रामदेव का दावा, कोरोनिल किट पर नहीं है कोई प्रतिबंध

योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को दावा किया कि पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल किट पर कोई प्रतिबंध नहीं है और अब यह देशभर में उपलब्ध होगी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘आयुष मंत्रालय ने बताया है कि पतंजलि ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए उचित काम किया है। पतंजलि ने सही दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।’ रामदेव ने आगे कहा कि हमने इन दवाओं के लिए राज्य से लाइसेंस प्राप्त किया है, जोकि आयुष मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। उपचार शब्द का उपयोग नहीं किया गया है। इन दवाओं में कोई धातु की वस्तु नहीं है।

स्टोरी 4- अनलॉक-2 में जारी रहेंगे सरकारी अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि अनलॉक -2 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वृक्षारोपण अभियान के साथ कोरोना संक्रमण को निपटने के सभी काम संचालित करें। एक जुलाई से सभी 75 जिलों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है तो पांच जुलाई को 25 करोड़ वृक्षारोपण अभियान होगा। उन्होंने कहा कि वह खुद पांच जुलाई को मेरठ जिले के हस्तिनापुर रेंज में पौधरोपण कर 25 करोड़ वृक्ष लगाने के कार्यक्रम की शुरू करेंगे। इसी तरह संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बुधवार एक जुलाई को अपने सरकारी आवास से शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री सभी कमिश्नर, डीएम व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनलॉक-2 की गाइडलाइन के तहत मेरठ मंडल को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में रात 10 बजे से सबेरे पांच बजे तक रात्रि कफर्यू रहेगा। मेरठ मंडल के छह जिलों में रात आठ बजे से सबेरे छह बजे तक कफर्यू रहेगा। कोविड-19 के प्रोटाकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

स्टोरी 5- मंडी में कौड़ियों के भाव बिक रह आम

प्रदेश के विभिन्न जिलों से आम की आवक बढ़ी तो वाराणसी की पहड़िया मंडी में आमों की बिक्री घट गई है। इससे सात सौ कुंतल से अधिक आम डंप हो गए हैं। इसके पीछे बाहर के व्यापारियों की संख्या में कमी के अलावा आम लोगों की क्रय शक्ति में कमी भी बड़ी वजह मानी जा रही है। वहीं, आम के थोक रेट का फुटकर ग्राहकों को लाभ नहीं मिल रहा है। बहुतायत में आम की आवक होने पर भी ठेलों पर आम 40 से 60 रुपये प्रति किलो की दर से कम नहीं है। जबकि थोक में लंगड़ा और दशहरी प्रजातियों के का रेट 10 से 25 रुपये किलो है। इस साल आम के उत्पादन वाले इलाकों में इसकी फसल अच्छी हुई है। पहड़िया मंडी में रोज मानिकपुर, प्रतापगढ़, सहारनपुर, अमरोही, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर आदि इलाकों से पिकअप, ट्रक सहित करीब सौ गाड़ियां आम लेकर पहुंच रही हैं। इनमें लंगड़ा, दशहरी, चौसा और सफेदा जैसे आम हैं। बिक्री कम होने से उनका रेट 10 से 25 रुपये किलो तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: Video : खूब गदर मचा रहा निरहुआ-आम्रपाली का भोजपुरी गाना ‘सामान चुनमुनिया’

यह भी पढ़ें: Video: महिला के सामने थाने में अश्लील हरकतें कर रहा था SHO, SP ने उठाया ये कदम

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, नवंबर तक हर परिवार को मिलेगा मुफ्त राशन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More