अलीगढ़ मर्डर केस : सीएम के बुलावे को पिता ने ठुकराया
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम के मर्डर के बाद से जनाक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई।
कहीं-कहीं तो हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिसकर्मियों को मजबूरन भीड़ पर लाठियां भांजनी पड़ी। इस वजह से इलाके में सुरक्षा इंतेजाम चाक-चौबंद कर दिए गए हैं।
मृतका के पिता ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आए मुलाकात के न्यौते को ठुकरा दिया। दरअसल सीएमओ से पीड़ित पिता को फोन कॉल की गई थी जिसमें उनसे मामले के संबंध में राजधानी लखनऊ आकर योगी से मिलने के लिए कहा गया।
इस पर मृतका के पिता ने कहा कि जब तक आरोपियों को फांसी होने तक उन्हें सुकून नहीं मिलेगा। वह सीएम से मिलने नहीं जाएंगे। अगर उन (योगी आदित्यनाथ) को आना है तो वह आ सकते हैं।
अटकलें थी कि पीड़ित पिता जिले में हो रहे विरोध-प्रदर्शन में भी हिस्सा लेंगे। बाद में उन्होंने साफ किया कि वह इन सब चीजों में शामिल नहीं होंगे। उन्हें केवल न्याय चाहिए।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हत्या मामला को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हत्या मामले में कोई भी वकील नहीं लड़ेगा आरोपियों का केस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)