अलीगढ़ हत्या मामले में कोई भी वकील नहीं लड़ेगा आरोपियों का केस

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम की निर्मम हत्या से इंसानियत शर्मसार हो गई। यह घटना प्रदेश से लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है सहम जा रहा है।

इस हत्याकांड की हर ओर निंदा हो रही है। क्या आम लोग और क्या नेता-अभिनेता, सभी एक स्वर में इस घटना की निंदा कर रहे हैं। हर कोई आरोपियों का मौत की सजा देने की मांग कर रहा है।

इस बीच अलीगढ़ बार काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस मामले पर अलीगढ़ के वकीलों ने आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला लिया गया है।

तीसरा आरोपी गिरफ्तार-

मासूम की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मेहंदी है। वह दूसरे आरोपी मोहम्मद जाहिद का भाई है। इससे पहले दो आरोपियों मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक जब बच्ची की लाश मिली थी तो महेंदी मौके से फरार हो गया था। भागते समय मेहंदी ने कहा था कि जिसको जो करना है कर लो।

इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है। मामले में पॉस्को एक्ट को भी शामिल किया गया है। इस मामले में अब तक पांच पुलिसकर्मियों को भी बर्खास्त किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ हत्याकांड पर योगी के मंत्री ने हंसते हुए कहा, ऐसी घटनाएं हो जाया करती है

यह भी पढ़ें: हम क्‍या से क्‍या होते जा रहे हैं?

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)