डीपफेक का शिकार हुई Alia Bhatt
रश्मिका, कैटरीना और काजोल हो चुकी है इसका शिकार
Alia Bhatt : AI तकनीकी जहां एक वरदान के उददेश्य से तैयार की गयी थी, वही कुछ विक्षिप्त मानसिकता के लोग इस तकनीकी का गलत उपयोग करके इसे कोई श्राप से कम साबित नहीं कर रहे है. जी हां, इन दिनों लगातार डीपफेक के मामले सामने आ रहे है, इसी कड़ी में अब बॉलीवुड अभिनेत्री अलिया भट्ट का डीपफेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आलिया जैसी दिखने वाली महिला ने बी टाउन टॉप पहन रखा है, इसके अलावा महिला वीडियो में अश्लील हरकत करती नजर आ रही है.
अश्लील हरकते करते सामने आया एडिटेड वीडियो
आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक नामचीन हस्तियों में से एक है, वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, साथ ही उनके सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग भी है. उनकी एक्टिंग और इंस्टाग्राम पोस्ट लोगों को पसंद हैं. हालाँकि, उनके फैंस और लोगों में चिंता तब बढी जब उन्होने अलिया को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया की शक्ल वाली लडकी ने नीले फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहने पहना हुआ है, वह कैमरे की ओर अश्लील इशारे करती देखी जा सकती है. ध्यान से देखने पर वीडियो में आलिया भट्ट का चेहरे नहीं है. नायिका का चेहरा दूसरे व्यक्ति के शरीर पर एडिट किया गया है। उनके वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है.
Alia Bhatt से पहले डीपफेक का शिकार हुई ये अभिनेत्रियां
डीपफेक का यह कोई पहला मालमा नहीं है जो सामने आया है, इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और काजोल जैसी अभिनेत्रियों को डीपफेक का शिकार बनाया गया है. इसको लेकर अमिताभ बच्चन समेत कई लोगों ने अफसोस जताते हुए चिंता व्यक्त की थी. इन वीडियोस ने किसी अन्य व्यक्ति के चेहरे पर किसी का चेहरा लगाकर उसके नाम से वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जाता है. शायद, ऐसा करने के पीछे सिर्फ व्यक्ति की छवि खराब करना या कोई और वजह भी हो सकती है.
Alert 🚨 #deepfake#RashmikaMandanna#AliaBhatt After Rashmika Mandanna, Alia Bhatt's Deepfake video is now being Circulated. pic.twitter.com/2HqrsiNHhG
— L O K I – God Of Multiverse (@DDieheart) November 27, 2023
Also Read : Kantara Chapter 1 का टीजर जारी, फिर दमदार दिखे ऋषभ शेट्टी
डीपफेक वीडियो है क्या ?
किसी रियल वीडियो पर किसी दूसरे व्यक्ति का चेहरा लगाकर बनाए जाने वाले वीडियो को डीपफेक वीडियो कहा जाता है. इसको देखकर कोई भी इसे रियल वीडियो मान सकता है. ऐसे में डीपफेक वीडियो ही नहीं फोटो भी बनाई जाती है. इसके लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाता है. इसमें वीडियो और ऑडियो को भी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती है. रश्मिका मंदाना का वीडियो इसी डीपफेक से बनाया गया था.