अक्षय कुमार ने सफाईकर्मियों को किया सलाम
अभिनेता अक्षय कुमार ने कचरा और सीवर साफ करने वाले सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें सलाम किया है और उन्हें देश के ‘क्लीनिंग सोल्जर्स’ कहा है। अक्षय ने गुरुवार को ट्विटर पर एक मिनट की वीडियो साझा की।
also read : भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ और ही है : अखिलेश
उन्होंने वीडियो में कहा, “बिना हथियार वाले इन समर्पित सैनिकों को सलाम।
‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के अभिनेता ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, “एक अच्छा काम, जिसे आमतौर पर हम मान देना भूल जाते हैं। अपने तरीके से देश की सेवा करने वाले ‘क्लीनिंग सोल्जर्स ऑफ इंडिया’ को मेरा सलाम।”
अक्षय की आगामी फिल्म ‘पैडमैन‘ और ‘गोल्ड‘ है।
आर. बाल्की द्वारा निर्देशित ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगानंथा की बायोपिक है, जिन्होंने बेहद सस्ते सैनिटरी नैपकिन बनाने की शुरुआत कर महिलाओं के लिए मासिक के दिनों में स्वच्छता अपनाने की दिशा में क्रांति ला दी। इसमें राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी हैं।
इस फिल्म के साथ मौनी रॉय बॉलीवुड में रखने जा रही हैं
वहीं, उनकी दूसरी फिल्म ‘गोल्ड’ एक्सेल मनोरंजन द्वारा समर्थित और रीमा काग्टी द्वारा निर्देशित है। यह में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ मौनी रॉय बॉलीवुड में रखने जा रही हैं।
सामजिक मुद्दो पर फिल्मो पर खासा ध्यान देते है
अक्षय कुमार अभी देश जुड़ी हर समस्या में हर आन्दोलन में खुल कर सामने आते है चाहे वह स्वच्छता अभियान हो यह सामजिक मुद्दो पर फिल्म को लेकर वह पीछे नही हटते है। अक्षय कुमार को अगला मनोज कुमार कहा जाता है वह इस लिए क्योकि वह भारतीय सेना का सम्मान करना कभी नही भूलते है इस बार भी वह इसी लिए चर्चा में है उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, उन्हें आयुरवेद का ब्राडंअम्बेसडर भी बनाया गया था ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)