करणी सेना के कारण फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का बदला नाम, अक्षय बोले- ‘अब मुझे रिटायर हो जाना चाहिए…’
करणी सेना द्वारा जारी किये एक सार्वजानिक पत्र के बाद मशहूर प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का नाम बदलने का फैसला किया है. इस बात के लिए यशराज फिल्म ने करणी सेना को संबोधित भी किया है. हालांकि, कई बैठकों और नोटिस के बाद 27 मई को फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का नाम बदलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ कर दिया गया है. यशराज फिल्म अपने बयान में कहा ‘हमारा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को आहत या अपमान करने का नहीं है. इस फिल्म के जरिए हम पृथ्वीराज की बहादुरी, उपलब्धियों और देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं.’
उधर, बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. ‘डीआईडी लिल मास्टर 5’ के शो पर पहुंचकर अक्षय कुमार बहुत ज्यादा भावुक हो गए. अक्षय ने कहा ‘मुझे करियर शुरू किए हुए 30 साल हो गए हैं और पता ही नहीं लगा कि ये वक्त और ये साल कैसे गुजर गए. मैंने अपने करियर में 650 से अधिक गाने किए हैं और मैं कभी भी रिटायर नहीं होना चाहता हूं. इन बच्चों ने मेरे कई गानों पर परफॉर्म किया और मैं इस वक्त काफी भावुक हो रहा हूं. आज इस एक्ट को देखने के बाद मुझे लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, और मुझे रिटायर हो जाना चाहिए. लेकिन मैं नहीं होऊंगा, मैं तब तक काम करना चाहता हूं, जब तक मुझे वे मुझे रोक न दें, मैं जल्दी रिटायर नहीं होऊंगा.’
उन्होंने आगे कहा ‘मैं सभी को बताना चाहूंगा कि जिंदगी में काम करने रहने से बढ़कर कुछ भी नहीं है, हर किसी को काम करना चाहिए और करते रहना चाहिए। मैं मानता हूं कि जिन भी लोगों के पास काम करने का मौका है, वो वाकई काफी लकी होते हैं. जब इंडस्ट्री में मेरे 50 साल पूरे हो जाएंगे, तब भी मैं इस शो में आऊंगा और कहूंगा कि मैं रिटायर नहीं होना चाहता हूं.’
बात करें फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तो इसमें अक्षय कुमार के साथ साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. मानुषी, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं. साथ ही इस फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे.
फिल्म की रिलीज से पहले स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रही है.