अखिलेश का केशव को मानसून ऑफर, कहा- सौ लाओ सरकार बनाओ…
यूपी: प्रदेश में इस समय काफी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच आज अखिलेश यादव ने एक बार फिर केशव प्रसाद पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ” X ” पर कहा – मानसून ऑफर: सौ लाओ सरकार बनाओ !
बता दें कि अखिलेश ने इस पोस्ट पर भी किसी भाजपा नेता का नाम नहीं लिया है. लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश में पिछड़ों के नेता माने जाने वाले केशव प्रसाद मौर्या को लेकर उन्होंने यह बात कही है. केशव प्रदेश में सरकार बनने के बाद कई बार दिल्ली के चक्कर लगा चुके हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में मन मुताबिक नतीजे न आने के बाद भी केशव कई बार दिल्ली दरवार में हाजिरी लगा चुके हैं. माना जा रहा है कि प्रदेश में केशव और सीएम योगी के बीच खींचतान ज्यादा बढ़ गयी है.
BJP में चल रही कुर्सी की लड़ाई…
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि यूपी में कुर्सी की लड़ाई चल रही है. इसलिए शासन और प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. इतना ही नहीं अखिलेश ने यह भी कहा कि जो काम पहले BJP दूसरे दलों में तोड़फोड़ करती थी वहीं अब खुद वह अपने पार्टी के अंदर कर रही है, इसलिए BJP अंदरूनी झगड़ों के दलदल में फंसती जा रही है.
केशव ने अखिलेश पर किया पलटवार…
बता दें कि इस घटना के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और एक ट्वीट किया. कहा कि,” सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, देश और प्रदेश दोनों जगह संगठन और सरकार मजबूत है, सपा का PDA धोखा है. प्रदेश में सपा की गुंडाराज की वापसी संभव नहीं है, भाजपा 2027 में 2017 का रिकॉर्ड दोहराएगी.
जो आया है उसे एक दिन जाना है… हाथरस हादसे पर भोले बाबा की सफाई…
शिवपाल ने किया पलटवार…
बता दें कि वहीं, इस मामले में अखिलेश के बचाव में उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव नजर आए और कहा कि पीडीए सामाजिक सुधार के न्याय की गारंटी है. पीडीए हर पिछड़े, दलित, गरीब और अल्पसंख्यक के अधिकार की गारंटी है. यह पीडीए की ही ताकत है जिसने सत्ता के मद में डूबी भाजपा को सहयोगी दलों के सहारे खड़ा कर दिया है और यह यही PDA है जिसमें सिराथू में प्रचंड हार दी थी.