अखिलेश का पलटवार, सीएम BJP का नाम बदल दें…
यूपी: प्रदेश में मौजूदा सीएम और पूर्व सीएम के बीच इस समय तीखी बहस छिड़ी हुई है. समय- समय पर दोनों नेता एक दूसरे पर हमला बोलते रहते हैं. वहीं, सीएम योगी लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूरे तरीके से एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. सीएम योगी ने आज सरकारी नौकरी पाए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. इसी बीच उन्होंने विरोधियों पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
दूसरी ओर सीएम योगी के जवाब का पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है. लोगों के हक छीने जा रहे हैं. कभी प्रदेश के लोग नहीं सोच सकते थे कि ट्रांसफार्मर अब धर्म और जाति के नाम पर होगी. आज प्रदेश महिलाओं के अपराध में नंबर एक हो गया है लेकिन सरकार है कि इसे मानने के लिए तैयार नहीं. सीएम योगी अब भाजपा का नाम बदल दें और भारतीय जनता पार्टी से इसका नाम भारतीय योगी पार्टी नाम कर दें.
हम लोग हटा रहे बैरियर…
बता दें कि प्रदेश में सरकारी नौकरी पाए युवाओं को आज सीएम योगी राजधानी के लोकभावन में नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आपमें प्रतिभा है तो आपका सेलेक्शन हो गया. आपकी क्षमता थी आपका चयन हो गया लेकिन यदि आपकी योग्यता और क्षमता के बाद भी कोई बैरियर बनता है तो उस बैरियर को हम ख़त्म करने आए हैं. प्रदेश में सत्ता के आने के बाद हम लोग लगातार बैरियर को हटाने का काम कर रहे हैं.
सीएम योगी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि यदि कोई आपकी क्षमता के आगे बैरियर बनेगा तो उसे भी हम हटाने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि जो लोग बेईमानी करेंगे उनकी हम सम्पत्तियां जब्त करेंगे और कुर्की कर लोगों में बांट देंगे.
ALSO READ : बिजली चोरी मामले में नहीं बची इनकी कुर्सी.. भारी पड़ी चूक
बुलडोज़र पर हर कोई नहीं बैठता फिट…
सीएम योगी ने कहा कि बुलडोज़र पर पर हर किसी का हाथ फिट नहीं हो सकता है. इसका कारण है कि इस काम के लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए. बुलडोज़र वही चला सकता है जो बुलडोज़र जैसी क्षमता और प्रतिज्ञा रखता हो. दंगाइयों के सामने नाम रगड़ने वाले लोग वैसे भी बुलडोज़र के आगे पस्त हो जाएंगे.