बिजली चोरी मामले में नहीं बची इनकी कुर्सी.. भारी पड़ी चूक

एक अगस्त को भदैनी क्षेत्र में विभाग की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी थी. टीम ने चोरी तो पकड़ी लेकिन उस उपभोक्ता पर कार्रवाई की बजाय मामले को भुला दिया गया. अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को वहां से हटा दिया है.

0

इस साल तापमान काफी हाई होने के कारण उमस कहर बरसाता रहा, जहां भीषण गर्मी से लोग काफी ज्यादा परेशान हुए. इस दौरान बिजली की खपत खूब और कटौती भी खूब हुई. इसके साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की गई. इसी क्रम में एक अगस्त को भदैनी क्षेत्र में विभाग की टीम ने बिजली चोरी पकड़ी थी. टीम ने चोरी तो पकड़ी लेकिन उस उपभोक्ता पर कार्रवाई की बजाय मामले को भुला दिया गया.

अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण लिमिटेड क्षेत्र के अधिशासी अभियंता को वहां से हटा दिया है. वहीं एसडीओ व जेएमटी को निलंबित कर दिया गया है. पूर्वांचल डिस्काम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार द्वारा की गई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

कर्मचारी संगठनों का आशीष कुमार के खिलाफ घरना-प्रदर्शन

पिछले महीने घरना-प्रदर्शन करने के मामले में नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के तत्कालीन अधिशासी अभियंता आशीष कुमार की रिपोर्ट पर चार कर्मचारियों का वेतन काट दिया गया था.

In UP electricity department now raids to catch- electricity theft will  captured on camera | Bijli Vibhag: यूपी में बिजली चोरी की छापामारी अब कैमरे  में होगी कैद, भ्रष्टाचार पर चोट करने

Also Read- पीपीएफ के नियमों में ये हुए है…बड़े बदलाव, पेंशनर्स को जानना है जरूरी

कर्मचारियों को आरोप था कि आशीष कुमार की निर्देश पर वेतन काटा गया है. इसे लेकर कर्मचारी संगठनों ने एमडी से शिकायत की व आशीष कुमार के खिलाफ कई गड़बड़ियां भी बताई.

new meter connection ke sath cable free electricity dept plan मीटर के नए  कनेक्शन के साथ केबल मुफ्त, बिजली विभाग का प्लान, एनसीआर न्यूज़

निलंबन की श्रेणी में शामिल

वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि आशीष कुमार को एमडी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. वहीं भदैनी के जेएमटी निर्मल चटर्जी और एसडीओ प्रदीप गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है.

Manipur police officer suspended for assaulting journalist - Northeast News  - Northeast India news 24×7

Also Read- इंटरनेशनल ट्रेड शो में बनारस की विरासत देखेगी पूरी दुनिया

इसके साथ ही आशीष कुमार की जगह पर विद्युत वितरण खंड प्रथम चंदौली के विनोद कुमार चौधरी को नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम का अधिशासी अभियंता नियुक्त किया गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More