पूर्वांचल को साधने निकले अखिलेश यादव, योगी सरकार पर साधा निशाना

0

यूपी पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव चुनावी मोड में आ चुके हैं। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से अखिलेश यादव पूर्वांचल के तीन जनपदों के तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे।

अखिलेश यादव ने पूर्वांचल कि सरजमीन पर पांव रखते ही योगी सरकार पर निशाना साधा। पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर जहां केंद्र सरकार को कोसा तो वहीं कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को भी घेरा।

रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे अखिलेश यादव-

akhilesh yadav purvanchal

अपने दौरे के तीसरे दिन अखिलेश यादव दलितों के सबसे बड़े महापुरुष रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे। साथ ही लंगर छकेंगे। दर्शन-पूजन के साथ ही अखिलेश यादव नई किस्म कि सियासत के संकेत देंगे।

अखिलेश यादव की इस कोशिश को दलितों को रिझाने के तहत देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि मायावती के कमजोर होने के बाद दलित उहापोह में हैं। ऐसे में सपा सुप्रीमो उन्हें अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकते हैं।

संकल्प पत्र भूल गई है योगी सरकार-

जौनपुर, मिर्ज़ापुर और वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत इसलिए दिया था कि वो सत्ता में आकर अपने संकल्प पत्र पर कार्य करेंगे, लेकिन भाजपा सरकार सत्ता में आकर अपने संकल्प पत्र को भूल गयी है।

डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी पर तंज-

akhilesh yadav purvanchal

उन्होंने कहा कि सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए कि स्मार्ट सीटियां कब बनेगी, उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि जिन्होंने मां गंगा की कसम खाई थी कि मां गंगा को साफ़ करेंगे वो मां गंगा और अन्य नदियां आज गंदी क्यों हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि डीज़ल पेट्रोल के दाम में इतनी वृद्धि क्यों हो रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी चीज़ें बिक जाएंगी तो हमारे संविधान और उससे मिले अधिकारों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई पर जानबूझकर बात नहीं कर रही है।

सरकार और माफियाओं में सांठ-गांठ है-

akhilesh yadav purvanchal

वहीं विपक्ष पर माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप पर उन्होंने कहा कि जेल में कौन जाकर अपराधियों से मिल रहा है। अपराधियों की किससे सांठ-गांठ है। सत्ता के सहारे हैं माफिया। वहीं अहमदाबाद स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहने यहीं खत्म नहीं हुई है।

पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी ने भगवान से भी अपना नाम ऊंचा कर लिया। 28 तारीख को काशी क्षेत्र के कार्यालय का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर बोलते हुए कहा कि ये पार्टी अपने कार्यालयों का ही सिर्फ उद्घाटन कर रही है।

कब बेरोज़गारों के लिए किसी संस्था या कारखाने का उद्घाटन करेगी। कोरोना वैक्सीन पर एक बार फिर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बताये कि देश के अंतिम व्यक्ति तक कब तक फ्री कोरोना की वैक्सीन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: यहां टेबल पर नहीं न्यूड लड़की पर परोसा जाता है खाना, ये है दुनिया का सबसे अजीब रेस्टोरेंट

यह भी पढ़ें: चरित्रहीन महिलाओं की होती हैं ये निशानियां ! आप भी जान लें…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More