योगी ने किया एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, अखिलेश ने कसा ये तंज

0

सीएम योगी ने आज देश की सबसे लंबी छह लेन सगल पियर पर बनी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। उनके इस उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने ट्विटर पर तंज कसते हुए कहा है राम राम जपना पराया माल अपना। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (30 मार्च) को देश का सबसे लंबा छह लेन सगल पियर पर बनी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया है।

करहेड़ा पुल के पास एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया

इसके साथ ही शुक्रवार से दुपहिया और चार पहिया वाहन इस पर फर्राटा भरने लगे। लोगों को इस रोड के खुलने का बेसब्री से इंतजार था। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक बना ये एलिवेटेड रोड करीब 10.30 किमी लंबी है। योगी आदित्यनाथ हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा पुल के पास एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया।

Also Read : नीरव मोदी को ढूंढने के लिए ईडी ने मांगी इंटरपोल की मदद

योगी आदित्यनाथ हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा पुल के पास एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। वहां से नया बस अड्डा होकर रामलीला ग्राउंड कविनगर पहुंचें, यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। यह देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड है। 227 सिंगल पिलर्स पर छह लेन की 10.30 किलोमीटर लंबी इस रोड को बनने में तीन साल चार महीने से ज्यादा वक्त लगा है। नवंबर 2014 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था।

गाजियाबाद से नोएडा-दिल्ली होगा पास

एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद गाजियाबाद से रोज नोएडा और दिल्ली जाने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा। यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक पहुंचने में लोगों को महज आठ मिनट का वक्त लगेगा। इस रोड पर वाहनों की गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है.

नहीं एक भी यू-टर्न

एलिवेटेड रोड पर कहीं भी यू-टर्न नहीं रखा गया है। यू-टर्न से हादसे होने का डर रहता है। ये जरूर है कि तीन जगहों पर डिवाइडर स्लैब बनाए गए हैं। एक वसुंधरा से पहले और दो वसुंधरा है बाद। वीवीआइपी के आगमन और जरूरत पड़ने पर डिवाइडर स्लैब को हटाकर यू-टर्न बनाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, आमतौर पर इन्हें बंद रखा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More