अखिलेश यादव का दावा, स्वास्थ्य मंत्री बनना चाहते है यूपी के सीएम
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज गुरूवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को लेकर नया दावा किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ब्रजेश पाठक चाहते है कि सीएम योगी पद से हट जाएं और वह खुद सीएम बन जांय. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के बयान के बाद अब अखिलेश के इस बयान से सियासी में हलचल मच गई है.
हाथरस हादसे की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की…
अखिलेश यादव ने यह दावा आज पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं के सपा की सदस्यता लेने के कार्यक्रम के दौरान किया. उन्होंने कहा कि हाथरस में जान गंवाने वाले लोगों के लिए बहुत दुःखद है. इस हादसे के लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यह समय किसी पर भी आरोप और प्रत्यारोप का नहीं बल्कि सहयोग करने का है. अखिलेश ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. सरकार को फुर्सत नहीं है और स्वास्थ्य मंत्री को अपने डिपार्टमेंट की चिंता नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री अपना राजनीति स्वास्थ्य ठीक करने में जुटे- अखिलेश
इतना ही नहीं, अखिलेश ने यह भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान जो भी मेडिकल कालेज चल रहे थे उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने ख़त्म कर दिया है. उत्तर प्रदेश में मेडिकल कालेज की व्यवस्था सही नहीं है. ब्रजेश पाठक पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपना राजनीति स्वास्थ्य ठीक करने में लगे है.
बनारस में कहीं खिली धूप तो कहीं झमाझम हुई बारिश
हादसे के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था जिम्मेदार…
अखिलेश यादव ने कहा कि हाथरस हादसे में लोगों की जान बच सकती थी. लेकिन सरकार यदि सही समय पर एम्बुलेंस और गाड़ियों की व्यवस्था कर पाती. उन्होंने कहा कि जो मरीज अस्पताल पहुंचे उन्हें इलाज मिल जाता तो वो सही हो जाते. मरीजों को न सही समय पर दावा मिली और न ही ऑक्सीजन.