साल में एक बार नहीं कई बार जन्मदिन मनाते अखिलेश यादव, जानें क्यों ?

0

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष जीत की पुरजोर कोशिश कर रहा है, ऐसे में हर नेता के ख्वाब प्रधानमंत्री की कुर्सी के ख्वाब देख रहे है। ऐसे में राजधानी लखनऊ स्थिति सपा कार्यालय के बाहर लगा अखिलेश यादव का पोस्टर सबको हैरान कर रहा है, वही कई सवाल भी खड़े कर रहा है । दरअसल, सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। ऐसे चुनाव से पहले ही यूपी में कही न कहीं सियासत हावी होती नजर आ रही है । आपको बता दें कि, कथित तौर पर यह पोस्टर पार्टी प्रवक्ता फखरूल हसन चांद द्वारा सपा कार्यालय के बाहर लगवाया गया है।

पोस्टर नें लिख दी ये बात

 

लखनऊ के हजरतगंज स्थित सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर हर किसी का ध्यान केन्द्रित कर रहा है । पोस्टर में अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हे देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। इस वजह से यह पोस्टर इन दिनों मीडिया और राजनीति गलियारों में सुर्खिया बटोर रहा है। आपको बता दें कि, यह पोस्ट सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने लगवाया है, छात्रसंघ चुनावों के जरिए पॉलिटिकल फेस के तौर पर उभर कर आए फखरूल हसन वर्तमान में सपा प्रवक्ता के पद पर अशयमान है।

ALSO READ : ..नहीं रहे बाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई 

आखिर अखिलेश दोबारा क्यों मना रहे जन्मदिन ?

गौरतलब है कि, अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई को मनाया जाता है। लेकिन नवम्बर माह में जन्मदिन की बधाई देता हुआ पोस्टर लगाए जाने पर जब फखरूल हसन से सवाल किया गया तो, फखरूल में न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि, ”सपा कार्यकर्ता और नेता अपनी पार्टी के अध्यक्ष के प्रति प्य़ार, सम्मान, आदर दिखाते हुए अखिलेश यादव का एक बार ही नहीं बल्कि साल में कई बार उनका जन्मदिन मनाते है। इसके साथ ही आज भी पार्टी के कितने ही कार्यकर्ता और नेता उनका जन्मदिन मना रहे है। इसके साथ प्रदेश की सेवा करते हुए अखिलेश यादव आने वाले समय में प्रधानमंत्री बने, ऐसी कामना हर एक सपा कार्यकर्ता है।” यही कारण है कि, साल में कई बार अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जाता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More