मुजफ्फरपुर कांड: ‘बेटी बचाओ’ नारे को बना दिया जुमला- अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर कांड को लेकर जेडीयू-भाजपा सरकार पर हमला बोला है। इतना ही नहीं, उन्होंने जेडीयू-भाजपा सरकार पर तंज करते हुए तुरंत इस्तीफे की मांग की है।
उन्होंने कहा कि राज्य के सत्ताधारियों के शेल्टर होम में बच्चियों से बलात्कार ने ‘बेटी बचाओ’ के नारे को भी जुमला बना दिया है।
जदयू-भाजपा की सरकार पर अखिलेश का हमला
इस संबंध में अखिलेश का कहना है कि जदयू-भाजपा की सरकार को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। अब तो इनके समर्थक भी विरोध में हैं और यह सोचकर शर्मसार हैं कि वह अब तक कैसे लोगों का साथ दे रहे थे।
Also Read : J&K: फारुख अब्दुल्ला के घर में घुसा निहत्था युवक, सुरक्षाबलों ने मारी गोली
तेजस्वी कर रहे धरना-प्रदर्शन
विपक्षी दल लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना देंगे। तेजस्वी के आह्वान पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है। सम्भावना जताई जा रही है कि इस प्रदर्शन में कई विपक्षी नेता शामिल होंगे।
घटना से शर्मसार हैं- सीएम नीतीश
वहीं, घटना के दो हफ्ते बीतने के बाद सीएम नीतीश कुमार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह घटना से शर्मसार हैं। सीबीआई मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट इसकी मॉनिटरिंग करे।
Also Read : यूपी में बारिश का कहर जारी, पानी में डूबा अमौसी एयरपोर्ट
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह (शेल्टर होम) में 34 बच्चियों के साथ रेप करने की पुष्टि हुई है। इस मामले पर विपक्षी पार्टियां लगातार बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)