यूपी में बारिश का कहर जारी, पानी में डूबा अमौसी एयरपोर्ट

0

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। लगातार बारिश के कारण पूरा यूपी जलभराव की परेशानियों का सामना कर रहा है। उधर, लखनऊ में शुक्रवार रात हुई तेज बारिश से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर (अमौसी एयरपोर्ट) भी जलभराव की चपेट में आ गया। भीषण जलभराव के कारण वीआईपी क्षेत्रों में भी यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अमौसी एयरपोर्ट स्थित वीआईपी रोड पर भीषण जलभराव

लगातार हो रही तेज बारिश से अमौसी एयरपोर्ट स्थित वीआईपी रोड पर मौजूद पार्किंग बैरियर के आगे भी भीषण जलभराव हो गया है। जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए बाद में पंपिंग सेट के जरिए पानी निकाला गया। कई पंपिंग सेटों की सहायता से शाम तक पानी निकला जा सका।

Also Read :  लखनऊ के गणेशगंज में मकान ढहने से बच्ची की मौत

वहीं अमौसी एयरपोर्ट बिल्डिंग के सामने सड़क पर पानी भर जाने से शुक्रवार को टैक्सी चालकों की भी खूब आमदनी हुई।

वहीं इस जलभराव से नाराज एक यात्री का कहना था कि एयरपोर्ट परिसर जैसे वीआईपी इलाके में बरसात का पानी भर जाना बहुत ही शर्मनाक है। कानपुर के रहने वाले एक यात्री का कहना है कि उन्हें कानपुर से यहां तक आने में इतनी परेशानी नहीं हुई, जितनी दिक्कत एयरपोर्ट परिसर में भरे जलभराव से हुई है।

पानी-पानी हो चुका है योगी सरकार के मंत्री का सरकारी आवास

बीते सोमवार को राजधानी में भारी बारिश के चलते यूपी सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’ के सरकारी आवास में पानी भर गया था। मंत्री के घर पर जमा हुए पानी ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। जय कुमार सिंह ‘जैकी’ उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री हैं।

Also Read : J&K: फारुख अब्दुल्ला के घर में घुसा निहत्था युवक, सुरक्षाबलों ने मारी गोली

भारी बारिश से डूबा थाना

मूसलधार बारिश की वजह से शहर ही नहीं थानों को भी पानी-पानी कर दिया। जबरदस्त बारिश के चलते राजधानी के गाजीपुर थाने में पानी से अंदर तक पानी भर गया था। जलभराव से थाने के कमरों में रखी कुर्सियां पूरी तरह डूब गई थीं। जलभराव से थाने के अंदर आने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More