अखिलेश आज कन्नौज से पेश करेंगे दावेदारी
कन्नौज: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कन्नौज से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दावेदारी पेश करेंगे. अखिलेश कन्नौज लोकसभा सीट से एक बार फिर मैदान में उतरेंगे. इससे पहले अखिलेश कन्नौज से तीन बार दावेदारी पेश कर चुके हैं. अपनी दावेदारी से पहले अखिलेश ने यहाँ से अपने भतीजे और मैनपुरी से सांसद रह चुके तेज प्रताप को चुनावी मैदान में उतारा था.
आज दाखिल करेंगे नामांकन…
जानकारी के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज कन्नौज में नामांकन तिथि के आखिरी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद सु्ब्रत पाठक भी इस सीट से आज ही नामांकन करेंगे. दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान पार्टियों की ओर से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है.
चौथी बार पेश करेंगे दावेदारी…
गौरतलब है कि अखिलेश यादव कन्नौज से चौथी बार दावेदारी पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले भी यहाँ अखिलेश की मांग की जा रही थी लेकिन उन्होंने यहाँ से तेज प्रताप को मौका दिया लेकिन पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र में तेज प्रताप के विरोध के चलते अखिलेश को यहाँ खुद मैदान में उतरना पड़ा.अखिलेश इससे पहले यहाँ से साल 2000 ,2004 ,2009 में चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश ने यह सीट छोड़ दी थी. वहीँ,2012 के लोकसभा उप चुनाव में डिंपल यादव ने कन्नौज से निर्विरोध जीत दर्ज की थी.
कार्यकर्ताओं की मानी बात…
कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव जिला इकाई के आगे झुक गए है. क्योंकि उनकी मांग थी थी अखिलेश कन्नौज से चुनाव लड़े. बिना अखिलेश के यहाँ चुनावी माहौल बनाने में दिक्कत होगी. सुब्रत पाठक के सामने तेज प्रताप मजबूत उम्मीदवार नहीं थे इसलिए अखिलेश को आगे आना पड़ा.
नामांकन में मौजूद रहेगा सैफई परिवार…
जानकारी मिल रही है कि अखिलेश के नामांकन के समय पूरा सैफई परिवार मौजूद रहेगा. इस पारंपरिक सीट पर अखिलेश के नामांकन को ग्रैंड बनाने की जिम्मेदारी है. अखिलेश की कन्नौज में १५ साल बाद वापसी हो रही है.अखिलेश यादव के साथ पत्नी और मैनपुरी से निवर्तमान सांसद डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहेंगे.
इन जिलों में नामांकन की आखिरी तारीख…
बता दें कि प्रदेश के कन्नौज, इटावा, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, खीरी, धौराहरा, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, अकबरपुर और बहराईच में नामांकन का आज आखिरी दिन है. इन सीटों पर चौथे चरण यानि 13 मई को वोटिंग होने है.