बुलडोजर पर ‘सुप्रीम फैसले’ से गदगद हुए अखिलेश, बोले- सरकार का बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कानपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बुल्डोजर पर दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सरकार का बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो जाएगा और अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सरकार के बुलडोजर की मनमानी के खिलाफ एक बड़ा संदेश है. उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, उससे बड़ी टिप्पणी कोई और नहीं हो सकती.”

BJP पर बोला हमला

सपा प्रमुख ने भाजपा पर भ्रष्टाचार और लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इस बार जितनी लूट हुई है, उतनी पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा, “इतनी लूट और भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ होगा, जितना इस सरकार में हुआ है.” अखिलेश ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें जो संविधान दिया, वह हमारी ढाल और सुरक्षा है.

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास के पास हो रही आत्महत्याओं का हवाला देते हुए कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं हुई हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में महंगाई दर सबसे ज्यादा बढ़ी है, जिसके कारण त्योहारों की खुशियां भी फीकी पड़ गईं.

यह भी पढ़ें- “लव-लैंड जिहाद के नाम पर जमीनों पर कब्जा होगा”, सीएम योगी बोले- बंटिए मत, वरना रामनवमी और गणपति शोभा यात्रा पर पथराव करेंगे पत्थरबाज

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के नेताओं ने मुनाफा कमाने के लिए महंगाई को बढ़ावा दिया है. अखिलेश ने दावा किया कि इस बार जनता भाजपा को हराकर भेजेगी और “नकारात्मक राजनीति” को हराया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More