पीएम पर अखिलेश ने किया तंज…काम किसी और का और फीता काटे कोई और…
यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, “अब इस नए राज में चला नए दोहों का दौर। काम किसी और का, फीता काटे कोई और।” दरअसल, उन्होंने ये बात मोदी और योगी के नोएडा-दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन के इनॉगरेशन को लेकर कही।
लखनऊ मेट्रो का काम काफी कम समय में पूरा करा लिया
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा, “दिल्ली मेट्रो का जो उद्घाटन हुआ है, उसमें नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक का उद्घाटन यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने 15 दिसंबर, 2016 को ही कर दिया था। जबकि मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरा होने में केंद्र सरकार ने कई रुकावटें डाली थीं।” “इसके अलावा अखिलेश ने लखनऊ मेट्रो का काम काफी कम समय में पूरा करा लिया।
also read : जानिये, किस महिला के लिए ‘सैंटा’ बने राहुल..पूरी की विश
लेकिन केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को अखिलेश के जनहितकारी कामों की तारीफ में दो शब्द बोलना भी गवारा नहीं। लोकतंत्र में इस प्रकार का व्यवहार राजनैतिक मूल्यों को संकट में डालने वाला है।” चौधरी ने ये भी कहा कि अखिलेश ने बॉटनिकल गार्डन-कालिन्दी कुंज मेट्रो लाइन का इनॉगरेशन और नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क-5 तक की मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया था। समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कई ठोस काम किए किये थे, जिसकी तारीफ आज भी जनता कर रही है।
(साभार-दैनिक भास्कर)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)