MLA और MLC की सपा कार्यालय में अखिलेश कर रहे हैं बैठक

0

राजधानी लखनऊ के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष पूरे हंगामें के मूड में है। इसके लिए बकायदा रणनीति तैयार की जा रही हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh) यादव पार्टी कार्यालय में बैठक कर रहे हैं। अखिलेश विधायक और विधान परिषद की बैठक कर रहे हैं।

किसानों की समस्यायों को लेकर विधानसभा के समाने प्रदर्शन किया था

विधायकों के साथ बैठक कर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर रहे है। सरकार को कैसे और किन मुद्दों पर घेरा जाएं। आपको बता दें कि कल यानि मंगलवार को शीतकालीन की शुरुआत हुई थी लेकिन शोक प्रस्ताव के बाद आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। सपा ने मंगलवार को ही विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया था। सपा ने किसानों की समस्यायों को लेकर विधानसभा के समाने प्रदर्शन किया था।

किसानों की समस्याओं को लेकर किया था हंगामा

मंगलवार को सपा विधायकों ने हाथ में पोस्टर लेकर, आलू और प्याज की माला पहनकर सरकार के खिलाफ उतरे थे। सपा विधायकों ने किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान सपा विधायकों ने सत्र को बड़ा करने की मांग की थी।

विधायकों का कहना है था कि सत्र छोटा रहने से बिजली पानी, और बेरोजगारों और अन्य समस्याओं को रखने का समय नहीं मिल पाता। इसलिए सत्र को बड़ा करने की मांग की थी। साथ ही सदन के गेट पर विधायकों के सिर पर आलू की टोकरियां रखकर प्रदर्शन किया।

सत्र के शुरु होने से पहले ही सपा ने सदन के गेट आलू और अनाज का ढेर लगा कर किया प्रदर्शन किया।आज सरकार अनूपूरक बजट पेश करेगी। इसी के चलते आज विपक्ष हंगामे की तैयारी करने में जुटी हैं। सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More