अखिलेश ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, कहा- न करें बीजेपी नेताओं की पैरवी…

0

यूपी: उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र ( monsoon session) 29 जुलाई से शुरू होगा. इससे पहले अखिलेश यादव  ( akhilesh yadav ) ने अपनी पार्टी के विधायकों को अल्टीमेटम जारी किया है और कहा है कि- पार्टी के सभी नेता बीजेपी ( BJP ) नेताओं से दूर रहे. इतना ही नहीं उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पार्टी का जो भी नेता उन्हें वापस पार्टी में लेन कि पैरवी करेंगे उसी को पार्टी से बाहर कर देंगे. बता दें की ऐसा कहकर अखिलेश अपना माहौल बनाए रखना चाहते हैं. वो ये बताना चाहते हैं कि बीजेपी में भगदड़ मची है. बीजेपी में सब अपने लिए बेहतर रास्ते तलाश रहे हैं.

नतीजों को दोहराने की चुनौती…

इस बीच अखिलेश के सामने सबसे बड़ी चौनौती है लोकसभा परिणामों को 2027 के विधानसभा चुनाव में दोहराने की. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव साल 2027 की शुरुआत में होने हैं. तब तक समाजवादी पार्टी का माहौल टाइट कैसे रहे, इसीलिए अखिलेश ने चेतावनी वाला ये दांव चल दिया है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव दो साल के ब्रेक के बाद फिर से दिल्ली की राजनीति में हैं. सुबह जब वो संसद के लिए निकल रहे थे, पश्चिमी यूपी के एक नेता उनसे मिलने पहुंच गए. वह अखिलेश की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अखिलेश से मिलाने के लिए वह अपने साथ बीजेपी के एक नेता को लेकर गए थे.

अखिलेश ने नहीं कि BJP नेता से मुलाकात…

बता दें कि मानसून सत्र में शामिल होने के लिए जब अखिलेश अपने घर में थे तब फ़ैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद अपने साथ एक बीजेपी नेता को लेकर गए थे लेकिन अखिलेश ने न ही उनसे मुलाकात की और न ही उन्होंने टिकट की गारंटी दी और न ही बीजेपी के नेता से मिलने को तैयार हुए. बीजेपी नेता दिल्ली में अखिलेश के घर के बाहर अपनी गाड़ी में बैठे रहे. अखिलेश ने तो समाजवादी पार्टी के उस नेता को दोबारा ऐसा काम न करने की नसीहत भी दे डाली.

लोकसभा के बाद समाजवादी पार्टी का जोश हाई..

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों के बाद से समाजवादी पार्टी का जोश काफी हाई है. पार्टी ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें अपने नाम की हैं. वहीँ, भाजपा में घमासान मचा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से गुटबाजी का दौर जारी है. बीजेपी का एक नेता दूसरे को साइडलाइन लगाने में जुटा हुआ है.

Also READ : भगवान भोलेनाथ को समर्पित की जाती है बीएचयू में बनने वाली औषधि

अचानक अखिलेश के आवास पहुंचे पार्टी के लोकप्रिय सांसद

गौरतलब है कि फ़ैजाबाद ( faizabad ) सीट जीतने के बाद अवधेश प्रसाद ( Awadesh prasad) ज्यादातर अखिलेश के आस पास नजर आते है. फैजाबाद सीट जीतने के बाद उनकी सभी जगह अहमियत बढ़ गई है. अवधेश प्रसाद अचानक अखिलेश से मिलने पहुंचे. वह बीजेपी के एक नेता को पार्टी में लेने की जिद करने लगे. अखिलेश ने बहुत समझाया लेकिन अवधेश मानने को तैयार नहीं हुए.

अखिलेश यादव दोनों तरह के मजे लेने के मूड में हैं. वह चाहते हैं कि यूपी के गांव-गलियों तक ये बात फैल जाए कि बीजेपी अब डूबती नैया है. वहां नेताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ मची है लेकिन लोगों को लेकर वह अपनी पार्टी की सेहत खराब नहीं करना चाहते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More