बहराइच हिंसा पर अखिलेश का हमला, कहा- घटना शासन की चूक
BAHRAICH VIOLENCE: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बहराइच हिंसा को सरकार और प्रशासन का फेलियर बताया है.
प्रशासन को ध्यान देना चाहिए था…
अखिलेश यादव ने कहा की दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान प्रशासन को रुट पर तगड़ी सुरक्षा, पर्याप्त पुलिस तैनाती का ध्यान रखना चाहिए था. अगर मैं बताऊं कि उन लाउडस्पीकरों पर क्या बज रहा था तो सरकार कुछ और ही कहेगी. लेकिन प्रशासन को कम से कम इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा है, क्या वे किसी का अपमान कर रहे हैं? तो सारी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की थी. उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना घटी. बहराइच और अन्य जगहों पर जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार, प्रशासन और उनकी वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार है.
वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि यूपी में बहराइच और अन्य जगहों पर जो भी हो रहा है उसके लिए सरकार, प्रशासन और उनकी वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार है. वे जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी की चाल को समझें. वे नफरत फैलाकर और समाज को बांटकर राजनीतिक लाभ पाना चाहते हैं.
ALSO READ : Women T-20 WC: जीत जाए पाक, दुआ करेगा भारत
जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि बहराइच में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन, सरकार और मीडिया को पता है कि ऐसा क्यों हुआ. अखिलेश ने कहा कि सरकार को इस मामले में न्याय करना चाहिए. जब जुलूस शुरू हुआ तब प्रशासन को उसके मार्ग, मार्ग पर पर्याप्त सुरक्षा और पर्याप्त पुलिस की तैनाती पर ध्यान देना चाहिए था.
ALSO READ : वाराणसी: 15 से 25 से होगी चरथ भिक्खवे यात्रा की शुरूआत, जाने कहां
पुलिस कर्मी निलंबित…
बढ़ती हिंसा को देखते हुए हालात को देखते हुए कमिश्नर, जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक समेत सभी आला अधिकारी इलाके में डेरा डाले हुए हैं. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि अपने दायित्यों में लापरवाही को लेकर एसएचओ और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.