Akasa Air ने इंटरनेशनल फ्लाइट किया आरंभ

जानें कौन सा होगा पहला विदेशी डेस्टिनेशन...?

0

देश में इंटरनेशनल फ्लाइट Akasa Air की शुरूआत आज से कर दी गयी है. इसके साथ ही Akasa Air की पहली विदेशी फ्लाइट मुंबई से दोहा (कतर) तक होने वाली है. वहीं इसके साथ ही Akasa Air एयरलाइन ने कहा कि, ”उसे 3 अन्य इंटरनेशनल डेस्टिनेशन कुवैत, जेद्दा और रियाद के लिए फ्लाइट संचालन की अनुमति मिल गई है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आने वाले कुछ महीनों में एयरलाइन तेजी से अपना विस्तार करेगी.”

मुंबई से दोहा तक जाएगी पहली फ्लाइट

Akasa Air ने बताया कि अहमदाबाद, गोवा, वाराणसी, लखनऊ, बेंगलुरु, कोच्चि और दिल्ली जैसे घरेलू शहरों से लोगों के पास मुंबई से दोहा जाने के लिए कई विकल्प होंगे. अकसा घरेलू स्तर पर मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि सहित कई शहरों से विमान सेवाएं प्रदान करेगी. पिछले दिनों एक रिपोर्ट ने बताया कि Akasa Air भी शेयर बाजार में शामिल होने की तैयारी में है.

दो साल पुरानी एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने कहा है कि, ”भारत में हवाई किराये ‘अविश्वसनीय रूप से किफायती’ हैं. उन्होंने कहा कि देश के एविएशन सेक्टर में विकास की ऐसी संभावनाएं हैं, जहां Akasa Air के साथ-साथ अन्य एयरलाइन कंपनियां भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं. दुबे ने अकासा एयर को मार्केट में लिस्ट करने की योजना को लेकर कहा कि हम जरूर बाजार में लिस्टेड होंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक दुनिया की टॉप-30 एयरलाइन में शामिल होना है. हम भविष्य में लिस्टिंग के लिए तैयार हैं.”

Also Read: …तो अब नहीं लगेगा Toll Tax ?

भारत में हवाई सफर है सबसे सस्ता

Akasa Air ने अगस्त 2022 में सेवाएं शुरू की थी. वर्तमान में इसके बेड़े में 24 विमान हैं. कंपनी का घरेलू बाजार हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत है. दुबे ने हवाई टिकट की कीमतों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत में कुछ सबसे सस्ते हवाई टिकट हैं. भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित शहरी उद्यमों में से एक है और यात्रियों की वृद्धि और पहली बार यात्रा करने वालों की संख्या को देखते हुए यह बाजार मूल्य की दृष्टि से सबसे संवेदनशील है. त्योहारों के दौरान किरायों में बढ़ोतरी चिंता का विषय रहा है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More