उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का कठौता चौराहा बुधवार देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
कई राउंड फायरिंग से इलाके में सनसनी है। फायरिंग के दौरान अजीत सिंह का एक साथी मोहर सिंह भी घायल हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीन की संख्या में शूटरों ने यह हमला किया था। स्कॉर्पियो सवार अजीत सिंह को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित व्यस्त चौराहे पर सरेआम हुई गोलीबारी की वारदात की सूचना मिलने पर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। पुलिस वारदात के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: चुनावी रंजिश में दो सगे भाइयों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से इलाके में सनसनी
यह भी पढ़ें: छोटी-सी बात पर की दलित की पिटाई, क्षुब्ध शख्स ने की आत्महत्या
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]