ऐश और अभिषेक लेंगे ग्रे डिवोर्स ! जानें क्या होता है यह और क्या है इसके कारण ?
बॉलीवुड की नामचीन जोड़ी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रॉय बच्चन के बीच चल रहा विवाद अब डिवोर्स की कागार पर आ गया है. इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि वे ग्रे डिवोर्स लेने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी बीते कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने पोस्ट के माध्यम से दी थी, जिसमें ग्रे डिवोर्स की बात कही जा रही थी. हालांकि, यह कितना सच है या नहीं वो तो नहीं मालूम लेकिन अभिषेक बच्चन की इस पोस्ट के बाद से ग्रे डिवोर्स की काफी चर्चा शुरू हो गयी है. ऐसे कुछ लोग तो इसे जानते होंगे , लेकिन बहुत ज्यादा लोग इस बारे में नहीं जानते हैं. इनके मन में इसको लेकर सवाल है कि, आखिर ये ग्रे डिवोर्स होता क्या है ?
क्या होता है ग्रे डिवोर्स ?
ग्रे डिवोर्स को डायमंड और सिल्वर सिप्लटर्स के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इसके बारे में बताए तो, जब कई सालों से साथ रह रहे उम्रदराज कपल एक दूसरे से तलाक लेने का फैसला करते हैं और सालों बाद तलाक लेते हैं तो इसको ही ग्रे डिवोर्स कहा जाता है. ग्रे डिवोर्स के समय कपल की उम्र करीब 50 साल होती है. हालांकि, हमारे देश में अभी ग्रे डिवोर्स का प्रचलन नहीं है, लेकिन पश्चिमी देशों में यह डिवोर्स के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं.
तेजी से प्रचलन में आ रहा ग्रे डिवोर्स
साल 80 से दशक तक को ग्रे डिवोर्स का कहीं जिक्र भी नहीं मिलता था. दूसरी ओर 90 के दशक में यह चलन में आया और आज इसके आंकड़े दो गुने अधिक हो गए हैं. वहीं एक शोध में इस बात का दावा किया जा रहा है कि साल 2030 तक ये आंकड़े तीन गुना हो जाएंगे. इस अध्ययन के आंकड़े बताते हैं कि साल 2005 से 2015 के बीच इंग्लैंड और वेल्स में तलाक के मामले में 28 प्रतिशत की कमी हुई. इसके अलावा इंग्लैंड और वेल्स में 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में 23% की वृद्धि हुई, जबकि 65 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में 38% की वृद्धि हुई.
ग्रे डिवोर्स का कारण
ग्रे डिवोर्स के पीछे कई सारे वजहें सामने आती है. इनमें मानसिक और सामाजिक कारण बताए जाते हैं. कई कपल्स अक्सर एक दूसरे के साथ खुश नहीं होते और अलग होना चाहते हैं. रोजाना लड़ाई झगड़े से वे एक दूसरे से अलग होने का विचार करते हैं. वहीं इसके पीछे वित्तीय कारण या दूसरे कारण भी हो सकते हैं. यहां भी बहुत से लोग एक दूसरे के साथ रहना नहीं चाहते, लेकिन बच्चे की उचित देखभाल के कारण उन्हें एक दूसरे के साथ रहना पड़ता है. रिश्ता 15 से 20 साल चलने के बाद कपल तलाक लेते हैं.
वे सेलिब्रेटी जिन्होंने लिया ग्रे डिवोर्स
वहीं बात करे भारत की तो यहां ग्रे डिवोर्स का प्रचलन फिल्म जगत में देखने को मिल रहा है. इसके चलते कई बॉलीवुड की जोड़ियां एक लम्बे समय की शादी के बाद तलाक ले रही है . इसका एक उदाहरण मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान हैं जिन्होंने 27 साल की शादी के बाद तलाक लिया है. इसके अलावा अधुना भबानी और फरहान अख्तर ने शादी के 16 साल बाद तलाक लिया है. यह कुछ उदाहरण है वरना इसकी लिस्ट तो काफी लम्बी है.
Also Read: सेक्स अवधि बढाने के लिए मुंह में रखें ये चीज, फिर देखें असर…
ग्रे डिवोर्स होता है ज्यादा कष्टदायी
यूं तो तलाक कभी भी किसी भी कपल के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन बात हो ग्रे डिवोर्स की तो यह और भी कष्टदायी होता है. इसका कारण है कि इस डिवोर्स में इंसान एक इंसान के साथ एक लम्बा समय गुजारता है. उस दौरान वो सुख-दुख, अच्छे – बुरे हर लम्हें से गुजारता है औऱ उसके बाद उसे उस इंसान से अलग हो जाना पड़ता है. अलगाव का यह गम कई लोगों के लिए किसी सदमें से कम नहीं होता है. ऐसे में कुछ लोग उस सदमें से गुजर जाते हैं तो कुछ लोग इसमें डूबकर अपनी जिंदगी काटने लगते हैं.