हवाई सफर के लिए ये होंगे नए नियम, जानें प्लेन में क्या मिलेगा-क्या नहीं
कोरोना लॉकडाउन के चलते बंद घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होने जा रही है। इसकी जानकरी बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने दी थी। उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों जैसे कि एयरलाइनों, हवाईअड्डों ने सहयोग किया इसलिए हमने 25 मई से विमान सेवाएं बहाल करने का फैसला लिया।
ये होंगे नए नियम-
हर यात्री को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा।
किसी भी फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा।
सोशल डिस्टन्सिंग सबसे महत्वपूर्ण होगी।
यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी है।
फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी।
सीटिंग अरेंजमेंट का बदलाव देखने को मिलेगा।
हर उड़ान के बाद फ्लाइट को डिसइन्फेक्ट किया जाना है।
न्यूनतम किराया तय-
हरदीप पुरी ने बताया कि हमने अधिकतम और न्यूनतम किराया तय किया है। दिल्ली और मुंबई के केस में 90-120 मिनट की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा जबकि अधिकतम 10 हजार रुपये होगा। ये नियम एयरलाइंस पर तीन महीने के लिए लागू होगा। पुरी ने कहा कि एयरलाइंस को लेकर आज जो आदेश दिया गया है ये 24 अगस्त के 23 बजकर 59 मिनट तक लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें: Confirm ! 25 मई से शुरू होंगी घरेलू हवाई सेवाएं
यह भी पढ़ें: जल्द शुरू हो सकती है फ्लाइट सर्विस, जानें आपको फायदा मिलेगा या नहीं
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]