भारत-पाक मुकाबले से पहले ‘मारो मुझे मारो’ फैन की वापसी, टीम इंडिया को दी चेतावनी, देखें वीडियो

भारत-पाक

टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत-पाक के मध्य हाई प्रोफाइल मैच खेला जाना है। इस महामुकाबले को दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी। विराट कोहली ऐंड कंपनी के लिए खुशखबरी यह रही की जिन खिलाडियों का फॉर्म सवालों के घेरे में था वह भी दूर हो गया। इस महामुकाबले का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ‘मारो मुझे मारो’ वाले पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वही पाकिस्तानी फैन है, जिसका वीडियो ICC वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की हार के बाद काफी छाया था।

दो वर्ष पहले हुआ था वायरल:

2019 विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया था। पाकिस्तान के इस शिकस्त के बाद  एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें स्टेडियम के बाहर खड़े पाकिस्तानी फैन मोमिन साकिब पाक क्रिकेटर्स को मीडिया के सामने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इस वीडियो में साकिब ने जो ओ भई।।।मारो मुझे मारो का डायलाग बोला था, जो काफी फेमस हो गया था। अब 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले को लेकर इस लड़के ने फिर से सुर्खियां बटोरने का काम किया है और नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में मोमिन ने लिखा है क्या आप तैयार हैं, क्योंकि मैं भी दुबई आ रहा हूं।

https://www.instagram.com/p/CVF-AR4DzbG/

हर बार भारत से हारा पाक:

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 5 बार भीड़ चुके हैं। पाकिस्तान की टीम को हर बार मूंह की खानी पड़ी है। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को पहले ग्रुप स्टेज और फिर फाइनल मिलाकर दो बार धूल चटाई थी। वहीं 2012 के वर्ल्डकप मे विराट कोहली के 78 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। थ ही 2014 और 2016 में भी पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा था। वर्ल्ड कप में भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने 5-0 के रिकॉर्ड को 6-0 करने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से ‘संग्राम’ से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 लगभग तय, कोहली ने ली राहत की सांस

यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)