कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, अन्नदाता भगवान- शिवराज सिंह चौहान

तीसरी बार मोदी को पीएम बनाकर जनता ने रचा इतिहास, जनाधार अभूतपूर्व व स्वागत योग्य

0

केंद्रीय कृषि व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी के मेहंदीगंज में आयोजित किसान सम्मेालन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और अन्नदाता भगवान. इनकी सेवा महान कार्य है. हमारी सरकार उनकी सेवा में निरंतर लगी है. कहा कि पीएम मोदी काशी आए तो मौसम भी बदल रहा है. कल तक भयानक गर्मी थी.

Also Read: दुनिया के हर डायनिंग टेबल पर हो भारत के खाद्यान्नो या फूड प्रोजेक्ट- पीएम मोदी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह इतिहास है कि इतनी बहुमत से तीसरी बार जनता ने पीएम बनाया. यह जनाधार अभूतपूर्व व स्वागत योग्य है. भाजपा सरकार किसानों के कल्याण में लगी है. किसानों, नौजवानों, नारी शक्ति व गरीबों का कल्याण पीएम मोदी की प्रतिबद्धता है. केंद्र में सरकार बनने के बाद पहली फाइल किसान सम्मान निधि की थी. पहला सार्वजनिक कार्यक्रम भी किसान सम्मेलन है. पीएम मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का जो रोड मैप है उसमें पहला कृषि उत्पाोदन बढ़ाना है. दूसरा उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग करना है. तीसरा उत्पादन की लागत घटना है. इसके लिए अरबों रुपये की सब्सिडी से सस्ता खाद दिया जा रहा है. किसान क्रेडिट कार्ड ने साहूकारों के कर्ज से मुक्त किया है. फसलों को बेहतर दाम के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जा रहा है. इसमें लागत का 50 फीसद लागत बढ़ाकर मूल्य निर्धारण किया जा रहा है. फल-फूल, दलहन, तिलहन की खेती को प्राथमिकता पर रखा गया है. मधुमक्खी व पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है. किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं रखी जा रही है. आज कृषि सखी का प्रमाण पत्र वितरित किया जाना है. 34 हजार बहनें प्रशिक्षित हैं. किसानों को अच्छी खेती के लिए सुझाव देंगी. उससे उनकी आय भी बढ़ेगी.

मां गंगा के यशस्वी पुत्र के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन- योगी 

मेहंदीगंज की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यंनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अन्ननदाता की ओर से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. आज काशी के लोकप्रिय सांसद और लगातार तीसरी बार पीएम पद का गौरव प्राप्त करने वाले पीएम मोदी का काशी में आगमन हुआ है. देश की आजादी के 62 वर्ष के बाद यह अवसर पहली बार आया है जब किसी देश के राजनेता ने अपने कार्यों के माध्यम से देश के प्रत्येक तबके के जीवन में परिवर्तन लाकर तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. मां गंगा के यशस्वी पुत्र के नेतृत्व में हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. हम सब जानते हैं कि अन्नदाता किसान आजादी के बाद पहली बार देश की राजनीति में एजेंडा बना था. अनेक योजनाओं से किसानों के जीवन में जो परिवर्तन आया. उसका परिणाम हम सब देख रहे हैं. पीएम मोदी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किए. नई काशी को हम देख रहे हैं. यह दुनिया को आकर्षित कर रही है. इसके विकास में बीते 10 वर्ष में हजारों करोड़ रुपये लगे हैं. इसे वह काशी की आस्था को पुष्टि और मजबूत होते देख रहे हैं. काशी के कायाकल्प करने वाले इस गंगा पुत्र का उन्हीं की काशी में स्वाागत करता हूं. लाभार्थी अन्नदाताओं का भी स्वागत करते हैं. कल भीषण गर्मी थी. आज मौसम बदला है. यह प्रकृति व परमात्मा का संगम हो रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More