अग्निवीर तकनीकी पदों पर भर्ती के प्रतिमानों को किया साझा, छात्रों ने दागे सवाल
वाराणसी: करौंदी आईटीआई में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से अग्निवीर में तकनीकी पदों पर भर्ती के संबंध में छात्रों को जानकारी दी गई. छात्रों को अग्नि वीर योजना के तहत सेवा में भर्ती होने का मौका किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है क्या-क्या योग्यताएं जरूरी होती हैं इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी. इस दौरान छात्रों द्वारा प्रश्न भी किये गये. जिसकी जानकारी देकर छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राओं की मौजूदगी रही. करौंदी आईटीआई में जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनसीसी के कमांडेंट शैलेश कुमार पहुंचे थे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताते हुए जागरूक किया.
अग्निवीर बनने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अग्निवीर बनने के लिए, आवेदन करने वाले छात्रों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद, मेडिकल टेस्ट देना होता है. इसमें शारीरिक फिटनेस टेस्ट और माप परीक्षण शामिल होता है. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाता है. इनका कार्यकाल चार साल का होता है. चार साल नौकरी करने के बाद, प्रदर्शन के मुताबिक हर चार अग्निवीरों में से एक को स्थायी नौकरी दी जाती है. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वालों में से सिर्फ़ 25 फ़ीसदी जवानों को ही स्थायी सेवा में रखने का प्रावधान है. सरकारी नौकरी में अग्निवीरों को 10 फ़ीसदी आरक्षण मिलेगा.
Also Read: वाराणसी: बीएचयू के हिंदी भवन पर शोधार्थियों ने जड़ा ताला, अनियमितता का लगाया आरोप
छात्रों को किया जागरूक
अग्निपथ योजना को भारत सरकार ने जून 2022 में मंजूरी दी थी, जिसे सितंबर 2022 से लागू किया गया. इसकी घोषणा 14 जून 2022 को की गई थी. यह योजना 17.5 से 21 वर्ष की आयु के पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए है. जिसको लेकर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.