प्रेमिका के परिजनों के विरोध पर प्रेमी ने सड़क पर भरी मांग

पुलिस की मौजूदगी में बीच सड़क हुई अनोखी शादी

0

वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में प्रेमी प्रेमिका ने बीच सड़क पर राहगीरों की उपस्थिति में किया शादी। राहगीर बाराती बनें और क्षेत्र के बुजुर्गा लोग पंडित बनें । दरअसल मड़वा गांव के रहने वाले प्रेमी अमित कुमार अपने ही गांव की एक स्वजातीय प्रेमिका से 3 सालों से प्रेम करते थे। प्रेमिका के परिवार वाले दोनों के शादी के खिलाफ थे। आज प्रेमी अमित कुमार प्रेमिका के घर उसके परिजनों से अपने शादी की बात करने के लिए पहुंचा जिसपर प्रेमिका के परिजनों ने जमकर विरोध किया। प्रेमिका के परिजनों का विरोध देखकर अमित ने इस बात की सूचना पुलिस को दिया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद अमित कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर प्रेमिका का मांग भरकर शादी कर लिया।

 

बीच सड़क पर हुई शादी का वीडियो वायरल

दरअसल लालपुर थाना क्षेत्र के मड़वा के रहने वाले अमित कुमार गांव की ही एक लड़की से सच्चा प्यार करते थे ।कहते है हर सच्चे प्यार को अग्नि परीक्षा से गुजरना पड़ता है।प्रेमी अमित 3 साल से प्रेमिका के साथ जीने मरने की कसमें भी खाता था लेकिन प्रेमिका के परिजन दोनों की शादी के विरोध में खड़े थे। आज प्रेमी अमित प्रेमिका के घर अपनी शादी की बात करने के लिए पहुंचा जिसका प्रेमिका के परिजनों ने विरोध किया जिसपर अमित ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी मौके पर कुछ देर में पुलिस पहुंची पुलिस के सामने ही सड़क पर खुले आसमान के नीचे प्रेमी अमित ने अपनी प्रेमिका की मांग भरते हुए शादी कर लिया। इस अनोखी शादी को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई।

प्रेमी और प्रेमिका दोनों हैं बालिग

पुलिस के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग हैं। दोनों ने रजामंदी से यह शादी किया है। पुलिस ने लड़की और लड़के दोनों के परिजनों से बातचीत किया। फिलहाल शादी के बाद पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार दोनों परिवारों पर नजर रख रही है।लड़की के परिजन इस शादी का विरोध कर रहे हैं।

Also Read : नाइट आउट पर गई थी बेटी, लौटी तो पिता ने की हत्या, बाइक से घसीटा शव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More