छह साल बाद इंडिया ने किया धमाल, जीता दिल

अफ्रीका को उसी के देश में हराकर जीता सीरीज

0

Ind vs SA: संजू सैमसन के पहले वनडे शतक और अर्शदीप सिंह के चार विकेट की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक तीसरे मैच में 78 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 296 रन बनाए जिसमें सैमसन ने 114 गेंद में 108 रन की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 52 रन बनाकर पहला वनडे अर्धशतक जमाया.

अफ्रीका में जीती दूसरी वनडे सीरीज

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला जीतकर दूसरी बार अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले भारत ने 2018 में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी. कल के मुकाबले में तीन इंडिया ने अफ्रीका के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल 196 रनों का लक्ष्य रखा जिसके सामने अफ़्रीकी बालेबाज 218 रन ही बना सके.

रजत पाटीदार का डेब्यू-

मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान अपनी अंगुली की चोट से उबर नहीं पाए जिसके कारण तीसरे मैच में नहीं खेले. वहीँ, कुलदीप की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया.

भारत की फिर ख़राब रही शुरुआत

आपको बता दें कि इस बार भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 101 रन पर भारत ने अपने तेन सलामी विकेट गँवा दिए थे. हालाँकि संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने हालात के अनुरूप खेलते हुए टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक ले गयी.

तिलक ने निभाया सैमसन का साथ

एक बार क्रीज पर जमने के बाद वह टी20 अंदाज में खेले और तेज गेंदबाज नांद्रे बरगर को मिडविकेट पर छक्का लगाया. इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को चौका जड़ा. सैमसन का अर्धशतक 66 गेंद में पूरा हुआ. दूसरे छोर पर वर्मा ने अपना पहला चौका 39वीं गेंद पर लगाया. वह रन बनाने के लिये जूझते दिखे लेकिन उन्होंने सैमसन का साथ बखूबी निभाया.

 

सैमसन का शतक-

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुरुआती झटकों के बाद टीम की पारी को संभालते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करिअर में पहली बार शतक जड़ा. संजू ने 108 रन की पारी में 114 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के जड़े. संजू ने 2021 में अपना पहला वनडे मैच खेला था और वह अभी तक 16 वनडे मैच खेल चुके हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More