सिंगर मीका सिंह की बढ़ाई गई सिक्योरिटी, मूसेवाला की मौत पर किये थे कई बड़े खुलासे
बीते 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. मंगलवार की दोपहर को उनके पैतृक गांव मूसा में सिद्धू का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों ने नम आंखों से अपने चहेते गायक को अंतिम श्रद्धांजलि दी. कई सेलेब्स ने भी सिद्धू के निधन पर दुख जताया है. वहीं, मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद कई बड़े खुलासे किये हैं. मीका ने बताया कि सिद्धू को कई गैंगस्टर्स से धमकियां आ रही थीं. मीका के स्टेटमेंट्स के बाद से जोधपुर में उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
इन दिनों मीका सिंह जोधपुर में अपने रिएलिटी शो ‘मीका दी वोटी’ की शूटिंग कर रहे हैं और इस शो में उनका स्वयंवर किया जाएगा. जिसके बाद से उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. पुलिस टीम को होटल उम्मेद भवन में लगा दिया गया है. जोधपुर डीसीपी भुवन भूषण यादव ने कहा ‘हमने मीका सिंह की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. उन्होंने इसकी रिक्वेस्ट नहीं की थी, लेकिन हमने उन्हें एक्स्ट्रा सिक्योरिटी दी है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद हमने ये सावधानी बर्ती है. पुलिस पेट्रोल कार होटल के बाहर राउंड मारती रहेगी और वहां ध्यान रखेगी.’
इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में मीका ने सिद्धू मूसेवाला के निधन को लेकर बड़े खुलासे किए थे. मीका ने कहा ‘4 साल पहले सिद्धू ने मुझे बताया था कि उन्हें धमकियां आ रही हैं गैंगस्टर्स से. कुछ गैंगस्टर्स उनसे पैसे लेना चाहते थे. पिछले हफ्ते ही सिद्धू मुंबई आए थे और उन्होंने कहा था कि वह मुंबई में फ्री घूम सकते हैं बिना किसी सिक्योरिटी के. मैंने उन्हें कहा था कि आने वाले समय में मुंबई में शिफ्ट हो जाएं. एक बड़ी गैंग पंजाब में एक्टिव है और उनका ही सिद्धू के मौत में हाथ है.’
बता दें मंगलवार को सिद्धू के पैतृक गांव मूसा में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके प्रशंसकों ने नम आंखों से अपने चहेते गायक को अंतिम श्रद्धांजलि दी. मूसेवाला के माता-पिता का दर्द देखा नहीं जा रहा था. जहां उनकी मां ताबूत में रखे बेटे के शव को एकटक निहारती रहीं. वहीं, उनके पिता फूट फूटकर रोए. मानसा के इस छोटे से गांव के हर घर में मातम का माहौल दिखा. लोग अपने फेवरेट गायक को देखने के लिए घरों की छतों और गाड़ियों पर चढ़े नजर आए. अंतिम संस्कार से पहले सिद्धू मूसेवाला को उनके पिता बलकौर सिंह ने पगड़ी बांधी. सिद्धू के सिर पर सेहरा सजाकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.