लखनऊ के बाद अब इस जिले में बनेगा रिवर फ्रंट, सीएम योगी का अफसरों को निर्देश
यूपी में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद सीएम योगी ने अब एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कानपुर में गंगा किनारे रिवरफ्रंट बनाने की घोषणा की है। सीएम योगी ने गुरुवार को प्रदेश के अफसरों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए ये निर्देश दिया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दौरे में गंगा को साफ किए जाने के अभियान की सराहना की थी। अब हम वहां पर गंगा रिवरफ्रंट बनाकर यूपी की ओर से गिफ्ट देना चाहते हैं।
सीएम ने कहा कि इस परियोजना से कानपुर शहर की खूबसूरती बढ़ेगी। साथ ही गंगा की गंदगी में भी कमी आएगी। वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि इस रिवर फ्रंट एरिया का काम नमामि गंगे प्रोजेक्ट के साथ ही पूरा हो जाना चाहिए।
उन्होंने अफसरों को कहा कि वे पूरे कानपुर नगर में गंगा किनारे रिवर फ्रंट एरिया विकसित करने का प्लान तैयार करें।
इस दौरान सीएम ने रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के साथ ही कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, ओरैया और इटावा में चल रहे विकास कार्यों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जायजा लिया।
प्रशासन के मुताबिक कानपुर मंडल में इन दिनों 50-50 करोड़ रुपये की लागत से 30 प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी बेहद गंभीर, बॉलीवुड हस्तियों के साथ की चर्चा
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा खत, कही ये बातें…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]