नताशा से तलाक के बाद इस हसीना से जुड़ा पांड्या का नाम, जानें अब किसको डेट कर रहे हार्दिक ?

0

अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से तलाक को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है, उससे पहले ही हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबर सामने आ गई है. बीते 18 जुलाई को उन्होंने अपने तलाक की पुष्टि की थी, वहीं 18 अगस्त के पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई हार्दिक पांड्या की एक हसीना के साथ तस्वीरों से उनकी लव लाइफ चर्चा में आ गई है. अब उस हसीना से उनके अफेयर की बात कितनी सच है या नहीं इस बात का खुलासा तो खुद हार्दिक पांड्या ही करेंगे, लेकिन वो कौन है, कैसे चर्चा में आई लव लाइफ इन सब बातों को जानेंगे इस खबर में…

सोशल मीडिया पर हुआ खुलासा

इन दिनों हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि, वे जैस्मिन को डेट कर रहे हैं. इन दिनों दोनों वैकेशन पर ग्रीस गए हुए हैं जिसका खुलासा उनकी सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों से जरिए हुआ है. हालांकि, इन तस्वीरों में वे साथ नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन ग्रीस से हार्दिक पांड्या ने एक पुल के पास का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वहीं उसी पुल के साथ दूसरे दिन जैस्मिन वालिया ने तस्वीरें साझा की है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे एक दूसरे के साथ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Walia (@jasminwalia)

यूजर्स ने कमेंट में रिश्ते को लेकर किया कमेंट

जैस्मिन वालिया की पोस्ट में यूजर्स कमेंट के माध्यम से उनके और हार्दिक के रिश्ते को लेकर कमेंट करते नजर आए हैं. ”हार्दिक पंड्या और आप एक साथ, नए लव बर्ड्स ग्रीस में आनंद ले रहे हैं .” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि, हार्दिक पंड्या कहां है. तीसरे यूजर ने लिखा है कि, हार्दिक और आप एक साथ ग्रेट. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि, ”भाभी मिल गई भाभी”

जानें कौन है जैस्मिन वालिया ?

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश गायिका और टीवी पर्सनैलिटी हैं. जैस्मिन वालिया ने म्यूजिक इंडस्ट्री में एक अलग स्थान बनाया है. जैस्मिन के माता-पिता भारत से हैं , लेकिन उनका जन्म एस्सेक्स में हुआ था. जैस्मिन एक ब्रिटिश रियलिटी शो में काम के बाद काफी पॉपुलर हुई थीं. उन्होंने 2010 में एक अतिरिक्त कलाकार के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और 2012 तक पूरी तरह से कास्ट मेंबर हो गई थीं. जैस्मिन वालिया ने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां वह अपना टैलेंट प्रदर्शित करती थीं और दूसरों के गानें गाकर अपना सिंगिंग में टैलेंट दिखाती थी. उन्हें जैक नाइट, इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक ने मिलकर काम किया और 2017 में उनका सबसे बड़ा ब्रेक गाना ‘बॉड डिगी’ था.

Also Read: विवादित बयान पर फिर घिरे मुनव्वर फारूकी, पाकिस्तान भेजने की मिली धमकी…

जैस्मिन ने पहली बार जैक नाइट के साथ काम किया था. फिर 2018 में बॉलीवुड फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” में बॉम डिगी डिगी का रीमेक गाया था.जैस्मिन वालिया ने 2022 में ‘बिग बॉस 13’ के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ ‘नाइट्स एन फाइट्स’ म्यूजिक वीडियो में काम किया, जो लोगों ने उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया था. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वीडियो को टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी पोस्ट किया गया था. जैस्मिन के यूट्यूब पर 5.7 लाख और इंस्टाग्राम पर 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More