जयपुर एयरपोर्ट पर 24 घंटे फंसे रहे अमेरिका जा रहे यात्रियों का फ्लाइट में हंगामा, एयरपोर्ट निदेशक ने बताई वजह
खराब मौसम और कोहरे के कारण अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद शुक्रवार को नियोस एयरलाइन की उड़ान में हंगामा हो गया. एयरपोर्ट पर पूरा एक दिन तनावपूर्ण रहा, इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित रूप से फ्लाइट में सवार हो गए. अमेरिका जाने वाले यात्रियों के 24 घंटे तक फंसे रहने के बाद एयरपोर्ट पर हंगामे की पुष्टि करते हुए अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा कि नियोस एयरलाइन की एक फ्लाइट हर बुधवार को मिलान से यहां आती है. इसे 4 जनवरी (बुधवार) को आना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे जयपुर डायवर्ट कर दिया गया.
A flight of Neos Airline comes here every Wednesday from Milan. It was supposed to arrive on Jan 4 (Wednesday) but due to bad weather conditions it was diverted to Jaipur: Director, Amritsar Airport on uproar at the airport after America-bound passengers stranded for 24 hours pic.twitter.com/SBOnMp9PYh
— ANI (@ANI) January 7, 2023
वीके सेठ ने कहा
‘यात्रियों को इसके बारे में सूचित किया गया और उन्हें होटल में ठहरने की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और एयरपोर्ट पर रुके रहे. उनके लिए 3 समय का भोजन और आवश्यक व्यवस्था की गई थी. अगली उड़ान जो 5 जनवरी को जयपुर से अमृतसर आने वाली थी, वो एक घंटे की देरी से आई. इससे कुछ यात्री परेशान हो गए और उन्होंने जयपुर हवाईअड्डे पर करीब 30 मिनट तक हंगामा किया. इस दौरान नाराज यात्रियों को बताया गया कि फ्लाइट आ रही है और उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मौसम की स्थिति भी ठीक है. इसके बाद सभी यात्री सुरक्षित रूप से फ्लाइट में सवार हो गए.’
Some passengers got upset with it and there was (uproar) for around 30 minutes. They were told that the flight is coming and they should not worry as the weather conditions are also fine. All passengers safely boarded the flight: VK Seth, Director, Amritsar Airport, Punjab pic.twitter.com/RYj4ZMTX0n
— ANI (@ANI) January 7, 2023
उन्होंने बताया कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि खराब मौसम, मुख्य रूप से कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में उड़ानों के प्रस्थान और आगमन में देरी हो रही है.
उधर, श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नियोस एयरलाइंस की फ्लाइट की देरी को लेकर यात्रियों का आरोप था कि फ्लाइट में होने वाली लेटलतीफी के बारे में उन्हें सही अपडेट नहीं दिया जा रहा था. ठहरने के लिए उचित प्रबंध भी नहीं थे. दरअसल, नियोस एयरलाइंस की फ्लाइट को बुधवार रात 11:50 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरना था और एक घंटे बाद इसी फ्लाइट को मिलान (इटली) के लिए उड़ान भरना था. लेकिन, कोहरे और धुंध की वजह से इस फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा था.
फ्लाइट के सभी यात्री बुधवार शाम 5 से 7 बजे तक हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे और लंबे इंतजार से परेशान होकर हवाईअड्डे पर हंगामा शुरू कर दिया था. वहीं, गुरुवार की रात 11:30 बजे आई इसी फ्लाइट से सभी यात्री मिलान के लिए रवाना हुए थे.
Also Read: एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब मामले में DGCA ने जारी की एडवायजरी, कही ये बातें