बैटिंग व बालिंग में कमाल दिखाकर अफ्रीका ने जीता मैच

टोनी डी जॉर्जी ने लगाया शतक तो सुदर्शन ने रचा इतिहास

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और द. अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल खेला गया. इसमें अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने जिस खूबसूरती से पहला वनडे जीता था, उतने ही खस्ता हाल में दूसरा मुकाबला गंवा दिया. अफ्रीका के लिए टोनी डी जॉर्जी ने शानदार 119 रनों (नॉट आउट) की पारी खेली और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बॉलिंग में कमाल किया और फिर बैटिंग में जोर दिखाते हुए मुकाबला एकतरफा अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ अफ्रीका ने मौजूदा सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है.

पिच पर संघर्ष करते दिखे भारतीय बल्लेबाज़

जिस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे, उसी पिच पर अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने एकतरफा लक्ष्य का पीछा कर लिया. अफ्रीका के लिए ओपनिंग पर उतरे टोनी डी जॉर्जी और रीजा हेंड्रिक्स ने 130 रनों की साझेदारी की, जो 28वें ओवर में हेंड्रिक्स के विकेट से टूटी. भारत को पहली सफलता अर्शदीप सिंह ने दिलाई.जबकि दूसरी सफलता रिंकू सिंह ने जीत से चंद लम्हे पहले लिया.

खूब चमके अफ्रीकी गेंदबाज़

अफ्रीका के लिए नंदरे बर्गर ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च किए. इसके अलावा केशव महाराज और बेरुन हेंड्रिक्स 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं लिज़ाड विलियम्स और कप्तान एडन मार्करम को 1-1 सफलता मिली.

जार्जी ने जड़ा तूफानी शतक

सीरीज में एक बार फिर टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम के कप्तान मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 212 रनों को लक्ष्य दिया. जिसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज टोनी डी जार्जी ने 122 गेंदों पर 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और भारतीत टीम के जबड़े से आसानी से जीत खींच ली. इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 81 गेंदों पर 52 रन बनाए.

सुदर्शन और राहुल ने खेली अर्धशतकीय परियां…

टॉस हरकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम के ओपनर ऋतुराज 4 रन बनाकर आउट हो गए. वहीँ भारतीय टीम कुल 211 रन ही बना सकी जिसमे साईं सुदर्शन ने 83 गेंदों पर 62 रन बनाए और राहुल ने 56 रनों की पारी खेली.

Liquor Prices : यूपी में शराब, बीयर समेत भांग के बढ़ेंगे दाम

साई सुदर्शन ने रचा इतिहास-

आपको बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ 50 रन बनाते ही सुदर्शन ने नया इतिहास रच दिया है. सुदर्शन ऐसा करने वाली दूसरे भारतीय बन गये है जिन्होंने डेब्यू के बाद लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए हो. इससे पहले यह रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था.

अफ्रीका की जमीं में एक सीरीज जीता भारत

आपको बता दें कि अभी तक भारत और अफ्रीका के बीच कुल 8 सीरीज खेली गयी है. जिसमें भारत ने केवल एक सीरीज जीती है और 7 में अफ्रीका को जीत मिली है. टीम के पास इस बार एक और सीरीज जीतने का अभी भी बेहतरीन मौका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More