भले ही तालिबान उदारता बरतने के कितने भी वादे करे लेकिन उसका असली रंग सबके सामने धीरे-धीरे सबके समाने आ रहा है। तालिबान अफगानी सैनिक और सरकार से जुड़े लोगों को चुन-चुन कर मार रहा है।
तालिबानियों ने ली भारतीय दूतावास की तलाशी-
वहीं सरकारी इमारतों, सैन्य ठिकानों आदि पर कब्जा जमाने की खबरों के बीच एक और चौंकाने वाली खबर आई है कि तालिबानी लड़ाके दूतावासों को भी नहीं बख्श रहे हैं। बुधवार को तालिबानियों ने कंधार और हेरात में बंद पड़े भारतीय वाणिज्य दूतावासों की तलाशी ली।
प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबानियों ने दूतावास की अलमारी में कागजात खंगाले और पार्किंग में खड़ी कारें ले गए। हालांकि जलालाबाद स्थित दूतावास के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
पाकिस्तान के कहने पर किया ये सब-
कहा जा रहा है कि तालिबान ने ये कार्रवाई पाकिस्तान की ISI के निर्देश पर की। दरअसल ISI तालिबान को अपने मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर भारतीय हितों को नुकसान पहुंचाना चाहता है।
भारतीय दूतावासों में घुसने के साथ ही तालिबानी आतंकियों ने आसपास के घरों में छापेमारी कर अफगानी जवानों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के पहले बिछने लगी आरक्षण की बिसात, कांग्रेस ने BJP पर तेज किया हमला
यह भी पढ़ें: गरीब मुसलमानों को भी मिले आरक्षण : मायावती