अफगानिस्तान से आई उम्मीदों वाली तस्वीर; तालिबानियों से डर कर नहीं, डट कर मुकाबला कर रही महिलाएं

afghanistan brave lady

एक ओर जहां तालिबान अफगानिस्तान में सरकार बनाकर अपनी जड़ों को मजबूत करने में लगा हुआ है तो वहीं बगावत का धुंआ भी धीरे-धीरे उठने लगा है। महिलाओं को कैदी समझने वाले तालिबानियों की आंखें तब चौंधिया गईं जब अफगानिस्तान की महिलाएं उनका विरोध करते हुए सड़कों पर उतरीं।

मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों लोगों ने पाकिस्तान के दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगाए। इन प्रदर्शनकर्ताओं में ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। अफगानिस्तान में इस वक्त महिलाएं अपने हक के लिए आवाज उठा रही हैं और तालिबान से कड़ी टक्कर ले रही हैं।

brave afghan woman

महिलाओं की बहादुरी को दिखाती हुई अफगानिस्तान से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक अफगान महिला सशस्त्र तालिबानी जवान के सामने खड़ी है। तस्वीर में एक तालिबानी ने महिला पर बंदूक तान रखी है और महिला बिना डरे, उसकी आंख में आंख मिलकर उसका सामना कर रही है।

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें अफगानिस्तान में महिलाओं के दृढ़ संकल्प को दर्शाया गया है। तालिबान के खिलाफ किए गए विरोध-प्रदर्शन में कम से कम तीन रैलियां आयोजित की गईं थीं। इन विरोधों में ज्यादातर महिलाओं ने भाग लिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तालिबान सदस्यों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, लेकिन वे अपनी जगह पर डटे रहे।

यह भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी बनीं IAS, पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

यह भी पढ़ें: सरकारी आवास खाली करने की ऐसी है चिराग पासवान की प्लानिंग, बस कर रहे हैं इस तारीख का इंतजार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)