विमान से गिरकर जो मरा वो अफगानी फुटबॉलर था, तालिबान के डर से छोड़ रहा था काबुल

footballer dies

अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे के बाद से ही लोग लगातार देश छोड़ देना चाहते है। तालिबानियों के कहर से दूर जाने के लिए लोग हर तरह का जोखिम उठाने को तैयार है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो में उठते प्लेन से कुछ लोग जमीन पर गिरते हुए नजर आ रहे थे। अब जानकारी सामने आई है कि वो कोई आम शख्स नहीं बल्कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेलने वाले एक फुटबाॅलर थे।

फुटबाॅलर का नाम जकी अनवारी था। जकी अनवारी की मौत की पुष्टि खेल समूहों के साथ काम करने वाली एक सरकारी संस्था अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने की।

समूह ने फेसबुक पर पोस्ट एक बयान में कहा गया, ‘अनवारी, हजारों अफगान युवाओं की तरह देश छोड़ना चाहता था, लेकिन एक अमेरिकी विमान से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।’

अफगानिस्तान के एक खेल संघ ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेलने वाले एक फुटबाॅलर की अमेरिकी विमान से चिपके रहने की कोशिश के बाद गिरकर मौत हो गई।

तालिबान के नियंत्रण वाले काबुल में अमेरिकी विमान लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की कोशिश में जुटा था।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने दुनिया से मान्यता देने की मांग, कहा- किसी को नहीं पहुंचाएंगे नुकसान

यह भी पढ़ें: भारत से रिश्ते नहीं बिगाड़ना चाहता तालिबान; कहा- अफगानिस्तान में किसी भारतीय को डरने की जरूरत नहीं…

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)