उप्र में जिला अदालतें 27 अप्रैल तक बंद रहेंगी
जरूरी हो तो अधिवक्ता मामले की 'अर्जेसी' बताते हुए ईमेल कर सकते हैं
प्रयागराज : अब Advocate यूपी में ईमेल/ई-फाइलिंगके जरिए याचिका दायर कर पायेंगे।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश की सभी जिला अदालतों को बंद रखने की अवधि 27 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले अदालतें 20 अप्रैल से खोले जाने की घोषणा की गई थी।
असाधारण स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला
यह फैसला कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्पन्न असाधारण स्थिति को देखते हुए Advocate के पक्ष में लिया गया था।
यह भी पढ़ें : 750 किमी कठिन पदयात्रा कर अपने गांव पहुंचा प्रवासी!
मामले की ‘अर्जेसी’ बतानी होगी
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निबंधक (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जारी कोर्ट नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई अधिवक्ता Advocate इस अवधि में कोई याचिका दायर करना चाहते हैं तो वे मामले की ‘अर्जेसी’ बताते हुए ईमेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड के किसानों की तकदीर बदल सकता है ये शोध
Advocate को पासवर्ड दिया जाएगा
अत्यावश्यक याचिका स्वीकार कर लिए जाने पर हाईकोर्ट दफ्तर की ओर से संबंधी अधिवक्ता Advocate या पार्टी को सिर्फ ईमेल/ई-फाइलिंगके जरिए याचिका दायर करने के लिए एक पासवर्ड दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश : जानिये कैसे महराजगंज में हार गया कोरोना
उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की सर्तकता और लोगों की सूझबूझ से कोरोना हार गया। जिले के कुम्हरिया बुजुर्ग के दो, बड़हरा इंद्रदत के एक, विशुनपुर कुर्थिया के दो, विशुनपुर फुलवरिया के एक पॉजिटिव मरीज को चार अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा जगदौर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
जिसके बाद से हडकंप मच गया था,लेकिन प्राशासनिक कार्यकुशलता और लोगों की सूझ-बूझ के कारण डाक्टरों की टीम के सुरक्षा चक्र ने 14 दिन बाद इस संक्रमण से विजय पा ली। सभी संक्रमित स्वस्थ्य हो गये। महराजगंज जिला कोरोना मुक्त हो गया।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)