अखिलेश यादव को रोकने वाले CO और ADM को मिली जान से मारने की धमकी
लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश (akhiesh) यादव को रोकने वाले एडीएम सिटी पूर्व वैभव मिश्रा और पुलिस के सीओ लाल सिंह को अब धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक युवक ने एडीएम और पुलिस के सीओ की फोटो को टैग करते हुए लिखा कि ‘इन दो अफसरों का तो पक्का मर्डर होगा’।
इस मामले में एसएसपी ने तुरंत निर्देश दिया कि एडीएम की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाए। साथ ही एफबी पर पोस्ट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Also Read : शहीद बलजीत सिंह के नम आंखो से दी गई अंतिम विदाई, मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि
मंगलवार को प्रयागराज जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव को एडीएम सिटी पूर्व वैभव मिश्रा ने रोका था। उनकी सपा सुप्रीमो के साथ हल्की नोकझोंक हुई थी। अखिलेश के इतना कहते हैं कि …दूर से बात करो हाथ मत लगाना। उनके सुरक्षा कर्मी ने एडीएम को तेजी से धक्का दे दिया। वैभव मिश्रा ने फिर भी अपनी बात रखते हुए कि …सर मैं हाथ नहीं लगा रहा हूं, जरूरी बात करनी है। इस पर अखिलेश ने कहा साइड में बात करो।
Also Read : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ब्लैक जैकेट पर ‘पाबंदी’
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक युवक ने एडीएम और पुलिस के सीओ की फोटो को टैग करते हुए लिखा कि ‘इन दो अफसरों का तो पक्का मर्डर होगा’। कुछ मिनटों में ही इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट ट्विटर पर वायरल हो गया। डीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी को निर्देश दिया कि एडीएम की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाए।
वहीं आपको बता दें कि, एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को जिस पुलिस अफसर ने प्रयागराज जाने से रोका है वो कोई और नहीं बल्कि कृष्णानगर क्षेत्र के सीओ लाल सिंह हैं।
चूंकि एयरपोर्ट कृष्णानगर इलाके में आता है तो ऐसे में वहां की कानून व्यवस्था का जिम्मा भी उन्हीं के कंधे पर हैं। ऐसे में बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि, किसी तरह का कोई दंगा या माहौल बिगड़ने की स्थिति न होने पाए। इसलिए सीओ लालसिंह ने आगे आकर पूरी स्थिति को संभालते हुए माहौल बिगड़ने नहीं दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)