बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ का दबदबा, ‘पठान’ और ‘केजीएफ’ 2 के बाद बनाया रिकॉर्ड…
लंबे समय के इंतेजार के बाद आखिरकार ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जैसा कि उम्मीद की जा रही थी फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही अच्छी कमाई की है. कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ही 90 करोड़ की कमाई कर सकती है. 5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म सिर्फ हिंदी स्क्रीनिंग में 36-38 करोड़ रुपए कमा सकती है.’आदिपुरुष’ का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दबदबा नजर आया है. भारत से लेकर विदेशों तक में इसने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. मल्टीप्लेक्स हों या सिंगल स्क्रीन फिल्म बेहतर साबित हो रही है. हालांकि फिल्म देख चुके दर्शकों के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
पहले दिन बनाया रिकॉर्ड…
आदिपुरुष ने जिस तरह अपनी रिलीज के पहले दिन ही कमाई की है. उसके बाद ये कोरोना के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘केजीएफ 2’ के बाद तीसरी सबसे अच्छी ओपनर बन गई है. जहां फिल्म के हिंदी स्क्रीनिंग में 36-38 करोड़ रुपए कमाए जाने की उम्मीद की जा रही है. तो वहीं तेलुगू स्क्रीनिंग के साथ साउथ की कमाई को जोड़ा जाए. तो फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई 90 करोड़ रुपये नेट और 110-112 करोड़ रुपए के टोटल क्लेक्शन की उम्मीद की जा रही है.
150 करोड़ हो सकता है वर्ल्डवाइड क्लेक्शन…
फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने हिंदी के अलावा तेलुगू स्क्रीनिंग फिल्म ने विदेशों में भी अच्छा रिजल्ट दिया है. हालांकि अभी विदेशी नंबरों की गिनती होना बाकी है लेकिन शुरुआती दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड क्लेक्शन 140-150 करोड़ रुपए हो सकता है.
आदिपुरुष पर बबाल जारी…
एक तरफ ‘आदिपुरुष’ ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो दूसरी ओर फिल्म पर विवाद भी बढ़ गया है. लोग फिल्म के डायलॉग को टपोरी जैसा बता रहे हैं. यहां तक कि रावण से लेकर इंद्रजीत के कैरेक्टर को भी छपरी बता रहे हैं. लोगों ने उम्मीद नहीं लगाई थी. कि ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में मनोज मुंतशिर टपोरी स्टाइल डायलॉग्स का इस्तेमाल करेंगे. हालांकि, मनोज ने इसका बचाव करते हुए कहा है. कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है. ताकि लोग इन डायलॉग्स से खुद को जोड़ सके।
आदिपुरुष के विवाद पर ओम राउत का जबाब…
16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही विवादों में छाई हुई है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ओम राउत का कहना है. कि जो लोग कहते हैं. कि वे रामायण को समझते हैं, वे मूर्ख हैं. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ओम राउत ने कहा-
6200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म…
बता दे कि इस फिल्म को देशभर में 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इसमें से 4000 से अधिक स्क्रीन्स हिंदी में हैं. दिल्ली-एनसीआर और मुंबई जैसे मास सर्किट्स में टिकट की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं. कई मल्टीप्लेक्स में टिकट 2000 रुपये तक में मिल रही हैं. ऐसे में बढ़े हुए दाम की बदौलत यह फिल्म तगड़ी कमाई कर लेगी।
आदिपुरुष की स्टार कास्ट…
आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में साउथ के सुपरस्टार प्रभास ‘राम भगवान’ का किरदार निभा रहे हैं और कृति सेनन ‘मां सीता’ का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा देवदत्त नागे ‘भगवान हनुमान’ के किरदार में नजर आएंगे और सैफ अली खान ‘रावण’ की भूमिका तो वहीं “प्यार का पंचनामा” के एक्टर सनी सिंह ‘लक्ष्मण’ की भूमिका निभा रहे हैं. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को 500 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गया है।
read also- योगी सरकार का ‘लव जिहाद’ पर एक्शन, धर्म परिवर्तन मामले में 427 केस दर्ज..