ADG एल वी एंटनी देव कुमार ने UPSSF के जवानों को एयरपोर्ट सुरक्षा संबंधित एवसेक कोर्स की दी जानकारी
एयरपोर्ट में की जाएगी जवानों की तैनाती
यूपी: माननीय मुख्यमंत्री योगी( CM YOGI ) आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल ( UPSSF ) को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के 12 एयरपोर्ट की सुरक्षा दी जाने हेतु शासनादेश जारी किया गया है. जिसके क्रम में वर्तमान समय में 10 एयरपोर्ट (AIRPORT ) पर यूपीएसएसएफ द्वारा सुरक्षा दी जा रही है. उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के जवानों को एयरपोर्ट पर ड्यूटी लगाने से पहले ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा मानको के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाता है.
40 जवानों को दी गयी ट्रेनिंग
एयरपोर्ट सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में इंडक्शन कोर्स कर चुके 40 जवानों को 14 दिवसीय एवसेक बेसिक कोर्स कराया जा रहा है. ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानक के अनुसार द्वारा इस कोर्स के लिए 80% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
एयरपोर्ट में की जाएगी जवानों की तैनाती
कोर्स समाप्त होने के उपरांत जवानों को प्रदेश के 12 एयरपोर्ट पर इनकी तैनाती की जाएगी यूपीएसएसएफ ( UPSSF ) में सिविल पुलिस ,पीएसी से जवान प्रतिनियुक्त होकर मेट्रो, लोक भवन, एयरपोर्ट, राम जन्मभूमि आदि महत्वपूर्ण स्थान पर अभेद सुरक्षा की ड्यूटी कर रहे हैं तथा इन जवानों को एयरपोर्ट के प्रशिक्षण के अतिरिक्त 03 माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.
NCP नेता के बिगड़े बोल, वध की चेतावनी
जवानों को आधुनिक हथियारों का दिया गया प्रशिक्षण
इस 03 माह के प्रशिक्षण के दौरान यूपी एटीएस ( UPATS ) द्वारा आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाता है तथा यूपी एसडीआरएफ द्वारा प्राकृतिक एवं दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है. सुरक्षा शाखा द्वारा सुरक्षा संबंधी उपकरणों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है एवसेक बेसिक कोर्स कर रहे जवानों को अपर पुलिस महानिदेशक एल वी एंटनी देव कुमार द्वारा जवानों को ब्रीफ किया गया तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.
इस मौके पर सेनानायक ओम प्रकाश यादव उपसेनानायक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रतिसार निरीक्षक कमलेश कुमार यादव तथा निरीक्षक मो0सलीम खान उपस्थित रहे.
यूपीएसएसएफ के जवानों को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग
उप्र विशेष सुरक्षा बल को शासन द्वारा प्रदेश के 12 एयरपोर्ट की सुरक्षा दिए जाने का शासनादेश जारी होने के बाद जवानों को विशेष कोर्स कराने की तैयारी है. एडीजी यूपीएसएसएफ एलवी एंटनी देवकुमार ने बताया कि जवानों को पहले ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के मानकों के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण दिलाया जाता है.