खरीदने को बेताब हैं अडानी और अंबानी, आखिर क्या है इस दिवालिया कोयला प्लांट में?
भारतीय बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी इस समय कर्ज संकट से जूझ रहे हैं. अनिल अंबानी का एक पावर प्लांट इस वक्त नीलाम हो रहा है. इसकी नीलामी भारतीय दिवालियापन अदालत द्वारा की जा रही है. अब इस नीलामी में जो दिग्गज भाग लेने वाले है आप उनका नाम सुनकरचौंक जाएंगे। अनिल अंबानी के इस पावर प्लांट पर गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों की नजर है. दोनों ही इस नीलामी में बोली लगाने को तैयार हैं. वहीं अदाणी समूह अपनी प्रमुख जीवाश्म ईंधन परियोजनाओं का विस्तार करना चाह रहा है.
क्यों खास है यह यूनिट…
अनिल अंबानी की यह इकाई विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड है, जिसके लिए अडानी और अंबानी दोनों दांव खेल सकते हैं.ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, यह इकाई मध्य भारत में 600 मेगावाट उत्पादन सुविधाएं संचालित करती है.
रिलायंस पावर लिमिटेड खेल सकती है दांव…
मुकेश अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड भी इस संपत्ति पर दांव लगाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नीलामी में बोली लगा सकती है.हालांकि, चर्चा जारी है और अभी तक अडानी और रिलायंस पावर औपचारिक प्रस्ताव लेकर सामने नहीं आए हैं. अगर अडानी यह बोली जीत जाते हैं तो उनका कोयला बिजली परियोजनाओं का पोर्टफोलियो और बढ़ जाएगा. वहीं, विदर्भ इंडस्ट्रीज के किसी और के पास जाने से अनिल अंबानी की स्थिति और कमजोर हो जाएगी. अनिल अंबानी एक समय बड़े बिजनेसमैन थे, लेकिन कई सालों से वह कर्जदाताओं से जूझ रहे हैं.
अनिल अंबानी मुश्किलों में घिरे हुए हैं…
इस समय अनिल अंबानी और उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। विदेशी मुद्रा नियमों फेमा (FEMA) के मामले में उनसे और उनकी पत्नी टीना अंबानी से पूछताछ हो रही है. ईडी ने अनिल अंबानी से घंटों तक पूछताछ की है. बता दें कि साल 2004 में पहली बार मुकेश और अनिल अंबानी का झगड़ा सामने आया. साल 2005 में दोनों के बीच के रिलायंस के कारोबार का बंटवारा हो गया. रिलायंस के बंटवारे के बाद मुकेश अंबानी के हिस्से में पेट्रोकेमिकल के कारोबार रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडियन पेट्रो केमिकल्स कॉर्प लिमिटेड, रिलायंस पेट्रोलियम, रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड आईं, तो वहीं छोटे भाई के हिस्से में आरकॉम, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेस जैसी कंपनियां आई थीं.