बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन तनुश्री दत्ता भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा अपडेटेड रहतीं हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं।
ब्लैक कलर के ड्रेस में तनुश्री दत्ता कहर ढाती नजर आ रहीं है। वह ब्यूटी क्वींस की तरह कमर पर कॉन्फिडेंस के साथ हाथ रखें पोज देती नजर आ रहीं हैं।
यहां देखें Photos-
https://www.instagram.com/p/B8OL7xrlEER/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरों के कैप्शन में तनुश्री ने लिखा, ‘वर्सोवा में एक स्थानीय मुंबई हॉटस्पॉट पर कुछ रैंडम क्लिक।’
तनुश्री की ये तस्वीरें जहां कुछ फैंस को शानदार लगीं तो कुछ ने पाया कि उन्होंने अपना वजन कम किया है।
https://www.instagram.com/p/B7EOjEgFwWu/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
पिछले महीने पूर्व अभिनेत्री ने अपने विचारों को साझा किया था कि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड और अन्य फिल्म उद्योगों को कोरियोग्राफर गणेश आचार्या का बहिष्कार करना चाहिए।
पूर्व अभिनेत्री ने अपने विचार तब साझा किए जब एक सहायक कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्या के खिलाफ पोर्न देखने के लिए जबरदस्ती करने पर FIR दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: राखी ने तनुश्री पर किया चवन्नी का केस, बोली इतनी ही हैं उसकी औकात
यह भी पढ़ें: तनुश्री ने निर्देशक पर लगाया आरोप…उन्होंने मुझसे कहा था कपड़े उतार और…