फिल्मों में सलमान की चहेती ‘मां’ रीमा लागू का निधन
फिल्मों और टीवी की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू का 59 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक रीमा लागू का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। तबियत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में एडमिट कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। रात 3 बजकर 15 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। रीमा लागू ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘वास्तव’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय के लिये जाना जाता है।
रीमा लागू सलमान खान की कई फिल्मों में उनकी मां का किरदार मिभा चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ के किरदारों के लिए जाना जाता है। रीमा लागू हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रही थीं। इन दिनों वह टीवी सीरियल नामकरण में नजर आ रही थीं। रीमा लागू अपनी बेटी मृणमयी के साथ रह रही थीं, जो खुद भी एक एक्ट्रेस है। रीमा लागू के निधन की जानकारी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने दी है।
रीमा लागू का जन्म 1958 में हुआ था। रीमा लागू जानीमानी मराठी एक्ट्रेस मंदाकनी भादभाड़े की बेटी हैं और उन्होंने खुद भी पुणे के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी थी। थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू करने वाली रीमा ने हिंदी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)