‘साहेब बीबी और गैंगस्टर 3’ में संजय दत्त की मां की भूमिका में नजर आएंगी अली
अभिनेत्री नफीसा अली अपराध आधारित फिल्म फ्रेंचाइजी ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर 3’ में संजय दत्त की मां की भूमिका में नजर आएंगी।
read more : ‘अपराधी नेताओं’ की ‘लगाम’ कसेगी फास्ट ट्रैक कोर्ट
फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जताई
नफीसा ने मंगलवार को फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह शूटिंग के लिए उत्साहित हैं।
read more : ‘पॉकेटमनी’ बचा के गरीब बच्चों को पढ़ा रहे है इंजीनियरिंग
मां की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मां की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ फ्रेंचाइजी में निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ शूटिंग का बेसब्री से इंतजार है।
इससे पहले भी कबीर बेदी को संजय के पिता की भूमिका के लिये चुना गया है । 1992 आई अलगार फिल्म में पिता-पुत्र के किरदार में दिखे थे ।
नफीसा के साथ कबीर बेदी संजय के पिता बनेगे कबीर बेदी
नफीसा अलावा के अलावा कथित तौर पर अभिनेता कबीर बेदी को संजय के पिता की भूमिका के लिए चुना गया है।यह दूसरी बार होगा जब कबीर, संजय के पिता की भूमिका में दिखेंगे। इससे पहले दोनों ने फिरोज खान की 1992 की एक्शन फिल्म ‘यलगार’ में पिता-पुत्र की भूमिकाएं निभाई थीं।
तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित ‘साहेब बीबी और गैंगस्टर’ का पहला सीक्वल वर्ष 2011 में आया था, जिसमें जिमी शेरगिल, माही गिल और रणदीप हुड्डा प्रमुख भूमिकाओं में थे। इसका दूसरा सीक्वल वर्ष 2013 में आया था।
शाहरुख के पिता बनेगे
खबर यह भी यह की आंन्नद एल राय की आने वाली फिल्म जिसका अभी नही तय हुआ है शाहरुख की बहुप्रतिक्षित फिल्म होगी उस फिल्म में तिग्मांशु धूलिया शाहरुख के पिता के किरदार में नजर आएगे तिग्मांशु धूलिया से बात करने पर यह खबर पक्की हुई साथ उन्होने यह भी बताया कि वो कुछ नया सीखना चाहता हू साथ ही वह अपनी आगामी फिल्मो में काफी व्यस्त है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)