जब इस एक्ट्रेस को खाना पड़ा था मरा चूहा, खुलासा होने पर उड़े होश
मशहूर मॉडल और अभिनेत्री कारा डेलेविंग ने इन दिनों एक शो में यह खुलासा कर सुर्खियों में आ गई हैं कि उनको एक बार बेयर ग्रील्स के साथ जंगल में एडवेंचर के दौरान मरा हुआ चूहा खाना पड़ा था। एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार ग्रिल्स एक्टर डेलेविंगने के स्कूल गए थे। जब वह स्कूल पहुंचे थे तो डेलेविंगने मात्र सात वर्ष की थीं।
डेलेविंगने पर उस समय बेयर का जुनून सवार था। जब बेयर ने उनको फोन कर एडवेंचर्स सफर में साथ चलने को कहा तो तैयार हो गईं। वह इस सफर के लिए काफी खुश थीं। हालांकि, जब बेयर ने कहा कि पेट भरने के लिए मरे चूहे भी खाने पड़ सकते हैं। यह सुनकर वह काफी दंग रह गईं थी।
यह भी पढें: NASA के पूर्व एस्ट्रोनॉट ने चंद्रयान-2 को बताया ख़ास, बोले, लैंडिंग पर पूरी दुनिया की नजर
कारा ने यह बड़ा खुलासा टीवी चैट शो के मेजबान जिमी फैलॉन से बताई। शो की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की हैं। बता दें कि कारा डेलेविंगने अमेरिकी पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन से समलैंगिक रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं। पैरिस और कारा एक दूसरे को क को किस करती नजर आई थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)